इनोवेटिव फार्मर मीट: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों की भलाई के लिए कई नई योजना लाने का दिया भरोसा
किसानों की भलाई के लिए और भी नई नई योजनाएं लाई जाएंगी:कृषि मंत्री जेपी दलाल
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सिवानी में इनोवेटिव फार्मर मिट कार्यक्रम में किसानों को किया संबोधित
हजारों किसानों ने लिया कार्यक्रम में भाग
सिवानी मंडी,05 अगस्त। प्रदेश के कृषि एवम पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों की आय और पैदावार बढ़ाने के लिए और नई योजनाएं लाई जाएंगी, जिन पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा यहां रेतीले टीलों पर कपास की फसल मुश्किल से देखने को नहीं मिलती थी, लेकिन आज ऐसा शायद ही कोई ऐसा गांव हो जहां कपास की खेती ना होती हो। यह सब इस इलाके में नहरी पानी आने और ड्रिप इरिगेशन से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए जापान से 3 हजार करोड़ रुपए लोन लेने योजना है, जिसे किसानों की भलाई की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। यह एक प्रतिशत ब्याज पर 30 साल की लंबित अवधि का ऋण है। किसानों के लिए हर साल बिजली, कृषि, सिंचाई, पशु पालन, मछली पालन, बागवानी आदि बजट कई गुना बढ़ाया जा रहा है।
कृषि मंत्री शनिवार को किसानों की आय बढ़ाने को लेकर भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा केडिया धर्मशाला में आयोजित विशाल इनोवेटिव फार्मर मिट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि खेती के साथ साथ पशु नस्ल सुधार पर भी जोर दिया जा रहा है, जिसमे वैज्ञानिक लगे हुए हैं, इसके बाद हरियाणा पशु नस्ल सुधार में देश का पहला प्रदेश होगा जहां एंबीरियो ट्रांसप्लांट से एक साथ कई बछिया पैदा करके 50 लीटर तक दूध देने वाली गाय बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं लागू की हैं। उद्योगपतियों से कम ब्याज दर पर किसान को लोन दिया जा रहा है। इससे किसानों को सीधा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों को खजूर के पौधे उपलब्ध सस्ती दरों पर दिलवाए जाएंगे। खजूर का पौधा करीब 5 साल के बाद 100 साल तक फल देता। यह पहली बार है कि देश के किसी प्रधानमंत्री ने किसान को पदम श्री से सम्मान दिया है।
उन्होंने कहा कि किसान की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, इसके लिए मंडियों में सुधार किया जा रहा है। किसान को फसल की पूरी कीमत दी जा रही है। फसल बीमा से किसान को संकट मुक्त और जोखिम फ्री किया जा रहा है। नई नई मशीन किसानों को सब्सिडी पर दिलवाई जा रही हैं। किसान खुशहाल होगा, तभी देश उन्नति करेगा। किसानों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों में कृषि उपज बढ़ाने, टपका सिंचाई से पानी बचत, मछली पालन, बागवानी आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कृषि एवम किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ आत्मा राम गोदारा ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि किसान की आय बढ़ाने के लिए प्रत्येक फसलों को हर एक स्कीम जोड़ दी गई है। किसानों के हित के लिए ही किसानों की पूरी खेती योग्य जमीन और सभी फसलों के बीमें की योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि किसानों की भलाई का सारा श्रेय केवल कृषि मंत्री श्री दलाल को जात है, जो किसानों के हित के लिए नई नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं।
काढ़ा के निदेशक समुंदर सिंह ने धान और गेहूं की फसल में टपका सिंचाई से पानी की बचत करने की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टपका सिंचाई से फसलों में बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। इसी प्रकार पैदावार भी अधिक होती है। टपका सिंचाई से खाद में भी 30 से 50 प्रतिशत की बचत होती है। उन्होंने कहा कि पानी जरूरत सिर्फ पौधे को जिंदा रखने के लिए होती है, पौधे को पानी में डुबोए रखना नही होता। उन्होंने कहा खड़े पानी में फसलों में बीमारी ज्यादा आती है। उन्होंने कहा कि धरती पर वैसे ही पानी बहुत कम है, ऐसे में हमें पानी की बचत करनी होगी। इसी प्रकार से जिला बागवानी अधिकारी देवी लाल झोरड़ ने बागवानी स्कीमों, नेट और पोलिहाऊस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि किसान फसल विविधिकरण को अपनाएं जो खेती में बहुत ही जरूरी है। उन्होंने बागवानी की सब्सिडी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बागवानी फसलों के बीमा किए जाने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान हुनरदीप बराड़ ने डिजिटाजेशन से कृषि में एक नई क्रांति आई है। इससे भारतीय ग्रामीण जीवन खुशहाल हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी खेती बाड़ी की मोबाइल एप भी है, जहां पर किसान नई जानकारी ले सकते हैं। इसी प्रकार डॉ विनोद कुमार ने ट्रैक्टरों की, कन्हया चौधरी ने ट्रैक्टरों के टायरों की, डॉ ज्योति मिश्रा ने पैदावार की मार्केटिंग, नवीन शर्मा ने कपास को सुंडी से बचाव की जानकारी दी। भारतीय उद्योग परिसंघ के उपनिदेशक विसाल बेरी तथा नवीन धीमान ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि एवम किसान कल्याण विभाग से उप निदेशक डॉ आत्मा राम गोदारा ने भी मेरी फसल मेरा बौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण की जानकारी दी।
रेतीले टीलों में ऑर्गेनिक खेती
प्रगतिशील किसानों ने बताई अपनी कामयाबी की कहानी किसान इकबाल सिंह गुरेरा ने बताया कि उन्होंने रेतीले टीलों में ऑर्गेनिक खेती है । उन्होंने टीलों पर बेर का बाग बनाया है, जिसमे बहुत ही मीठे बेर लगते हैं। इसी प्रकार से चनाना से प्रगतिशील किसान चंद्र प्रकाश ने बताया कि उनके गांव में करीब 300 एकड़ में स्ट्रा बेरी की खेती हो रही है, जो उत्तर भारत में गिने चुने इलाके में नाम है। सब्सिडी के माध्यम से सरकार की तरफ से भी बहुत सहयोग दिया जा रहा है। वे स्ट्रा बेरी के साथ साथ खेत से एक साल में तीन खेती करते हैं, जिसमे मिर्च भी शामिल है। वे ड्रिप इरिगेशन से सिंचाई कर पानी की बचत कर रहे हैं।
कार्यक्रम में भारतीय उद्योग परिसंघ की निदेशक रचना जिंदल ने कृषि मंत्री श्री दलाल का स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों व कंपनियों ने कृषि के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिले से आए प्रगतिशील किसानों ने इस प्रदर्शनी से जानकारी ली। कृषि उपकरण खाद, बीज, ड्रिप, सिंचाई सिस्टम आदि की जानकारी ली। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी विभिन्न विभागों व कंपनियों द्वारा लगाई गई कृषि उपकरणों खाद बीज आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और किसानों को नई-नई तकनीक से अपनाने का आह्वान किया।
इसके बाद कृषि मंत्री ने गांव बुधशैली में भी कई जलपान कार्यक्रमों में शिरकत की और जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निदान के निर्देश दिए ।
इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जापान का दौरा किसानों की आमदनी बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर जापान से एक प्रतिशत ब्याज पर तीन हजार करोड़ रुपए दीर्घकालीन लेने का प्रयास है। इससे किसानों के खेत से ही फल, फूल और सब्जी जापान की तकनीक से अच्छी तरह पेकिंग या कोल्ड स्टोर के माध्यम से मंडी या बाजार में जा सकेगी। इससे किसान की पैदावार सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि किसान को किसी प्रकार से नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश मेें जापान की नवीनत्तम तकनीक पर आधारित खेती करवाई जाएगी।
समाज की उन्नति उस समाज के शिक्षा स्तर पर ही निर्भर करती है: कृषि मंत्री जेपी दलाल
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति उसकी शिक्षा के स्तर पर निर्भर करती है। मनुष्य में सद्गुण और संस्कार शिक्षा के माध्यम से ही आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिल कर समाज के प्रतिभावान बच्चों की शिक्षा के लिए ऐसी व्यवस्था करें जहां वे अपनी सम्पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर एक योग्य, संस्कारवान नागरिक बन सकें।
कृषि मंत्री आज सिवानी की जाट धर्मशाला प्रांगण में पौधारोपण से पूर्व निर्माणाधीन जाट धर्मशाला प्रांगण में उपस्थित लोगो को अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रांगण में पौधारोपण किया और कहा कि पेड़ अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें पेड़ की कोई उम्र नहीं होती इंग्लैंड अमेरिका तथा पटना में मैंने भी करीब साढे 7 हजार वर्ष पुराना है और वैज्ञानिकों ने बताया है कि पेड़ की कोई उम्र नहीं होती जब तक पेड़ में बीमारी ना आए पेड़ प्राकृतिक संतुलन का कार्य करते हैं वही छाया प्रदान करते हैं ।
कृषि मंत्री ने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है इस समाज के बच्चे कड़ी मेहनत करके शिक्षा के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में राष्ट्रीय व अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने समाज की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
किसी भी समाज के लिए भवन का होना तभी फायदेमंद है जब उसमे शिक्षा की गतिविधियां क्रियान्वित होंगी। किसी भी समाज की उन्नति युवाओं के शैक्षणिक योग्यता पर निर्भर करती है इसलिए समाज के लोग बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और समाज की धर्मशाला व भवनों में कोचिंग स्मार्ट क्लास चलाएं ताकि उसमें बच्चे भारतीय प्रशासनिक सेवा, चिकित्सक, इंजीनियर, सेना अधिकारी आदि की कोचिंग ले सके और अगर इस उच्च पदों पर जाएंगे समाज का नाम अपने आप रोशन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज समाज की प्रगति में थी उस समाज के शैक्षणिक योग्यता और कार्यरत पदों से ही नापी जाती है। इसलिए समाज में युवाओं का पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश दलाल, संयुक्त निदेशक पवन कुमार, डीएफओ सिकंदर सांगवान,एसडीओ डॉ सुनील शर्मा, जिला परिषद की वाइस चेयरपर्सन सुनीता जांगड़ा,पूर्व चेयरमैन अनिल झाझडिया,चेयरमैन उग्रसेन व सुरेश खटक, लालसिंह लालू,ज्ञानीराम,रमेशपोपली,राजेश केडिया,मास्टर राजबीर,भागीरथ, पार्षद मुकेश डालमिया,विक्रम जांगड़ा, बाबूलाल जिंदल,अमित लोहिया,मास्टर बलदेव, बलदेव ठेकेदार, प्रकाश पवार , कृष्ण हेतनपुरिया, सरपंच फुलकुमार ,संजय रहड़,सुनील थापड़,गुलशन मंत्री,ओमप्रकाश खींची ,मनीराम, मुकेश दलाल, मास्टर प्रविंद्र,नवीन सुरपुरिया,रविंद्र मंडोली, विजय फोगाट,कृष्ण चेयरमैन,विजय फोगाट,गजानंद अग्रवाल,सली कादयान,वीरेंद्र लम्बा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और हजारों प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।