राजनीति

इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटी स्कूल ड्रैस

राजेंद्र कुमार
सिरसा। इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स द्वारा आर्य प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल ड्रैस वितरित की गई।  इस अवसर पर भटिंडा से इन्नरव्हील क्लब की चेयरमैन श्रीमती सुरिन्द्र मोंगा व नीता पुरी विशेष रूप से उपस्थित हुई। श्रीमती मोंगा अपने अधिकारिक दौरे के तहत सिरसा पहुंची थी।

ड्रैस वितरण कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अंजु गोयल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रचना अग्रवाल, जिला एडिटर शैलजा तनेजा, रूपिन्द्र कौर सहित क्लब कि तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण व स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर क्लब की चेयरमैन श्रीमती सुरिन्द्र मोंगा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की शिक्षा भी दी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। उन्होंने बच्चों को खूब पढ़लिख कर देशहित में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अंजु गोयल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थी अपने आप को किसी भी मामले में कमजोर न समझें। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स सदैव उनके साथ खड़ा है।स्कूल की मुख्याध्यापिका ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button