नाइंसाफी ! फसल बर्बाद हुई 300 करोड़ की, मुआवजा मात्र साढ़े 10 करोड़, किसान सभा का संघर्ष का एलान

किसान सभा 2022 व 2023 के बर्बाद फसलों के बकाया मुआवजे के लिए संघर्ष तेज करेगी, राज्य सरकार ने 300 करोड़ मुआवजे की जगह 10.64 करोड़ देकर पीड़ित किसानों के साथ अन्याय किया – किसान सभा
भिवानी l अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी भिवानी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार व डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग आत्मा राम गोदारा से मिला तथा बर्बाद फसलों 2020 से 2023 तक के बकाया पड़े मुआवजा व बीमा क्लेम बारे तथा किसानों की अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा की। बातचीत में जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि बकाया 2020 का मुआवजा 15 जुलाई तक वितरित करने के आदेश सम्बन्धित तहसीलदारों को दे दिए हैं l
जिले में 2022 में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का 12 गांव का मुआवजा शीघ्र आ जाएगा तथा 2022 में बवानी खेड़ा व भिवानी ब्लाक के कुछ गांव में बारिश का पानी भरने से खरीफ व रबी की फसल नहीं हुई उसका 2 करोड़ मुआवजा मंजूर हुआ है, वह आने के बाद वितरित कर दिया जाएगा। परन्तु उन्होंने कहा कि 2022 का मुआवजा मंजूर नहीं किया तथा 2023 की रबी फसल सरसों, गेहूं व अन्य फसलें पाले, ओलावृष्टि व बेमौसमी बारिश से बर्बाद हुई थी, उसकी गिरदावरी करवा कर नुकसान की भरपाई हेतु राज्य सरकार को 300 करोड़ मुआवजा देने के लिए अनुमोदन किया था, उसके एवज में राज्य सरकार ने 10.64 करोड़ रुपये मुआवजा दिया है। उन्होंने कहा कि यह मुआवजा उन पांच एकड़ तकके किसानों को दिया गया है, जिन्होंने अपना बर्बाद फसल का ब्योरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवाया, वह बीमित किसान नहीं था, उसने ई पोर्टल से फसत नहीं बेची तथा उसके नुकसान की पटवारी ने तीन बार पुष्टि की है। बाकी किसानों को मुआवजा नहीं मिला।
डिप्टी डारेक्टर कृषि विभाग आत्माराम गोदारा ने बताया कि 2022 के ऐतराज लगाए गए 45 गांव का बीमा क्लेम बीमा कम्पनी ने मंजूर कर लिया है वह शीघ्र 100 करोड़ रुपये के करीब बनता है, वह शीघ्र पीड़ित किसानों के खातों में डाल दिया जाएगा। वहीं बर्बाद फसल 2023 का बीमा क्लेम भी किसानों को मिलेगा जो 100 करोड़ से उपर बनेगा, उसको वितरित करने में कुछ समय लगेगा।
प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, जिला सचिव मास्टर जगरोशन, किसान नेता मास्टर शेर सिंह, राजेश कुंगड़, मन्दरूप यादव, कृष्ण धनाना, मन्दरूप यादव व मनफूल मिताथल शामिल थे ।
बातचीत के बाद किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने 2022 का मुआवजा भी नहीं दिया व 2023 की रबी की बर्बाद फसलों के मुआवजा में हेराफेरी कर रही है, उसने 300 करोड़ नुकसान की जगह सिर्फ मुट्ठीभर किसानों को 10.64 करोड़ देकर बहुमत किसानों के साथ अन्याय किया है. किसान सभा यह सहन नहीं करेगी औैर गांव गांव जाकर किसानों को मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर जागरूक करके 11 जुलाई की बजाए आगे कोई तारीख निश्चित करके राज्य के कृषि मन्त्री आवास पर पड़ाव डालेगी, जिसमें राज्यभर के किसान शामिल होंगे।