वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनों पर भी महंगाई का तड़का
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने सावन महीने में दर्शन और आरती के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है। अब सुगम दर्शन के लिए 300 की जगह 500 रुपए देने होंगे। जबकि मंगला आरती के लिए 500 की जगह 1000 हजार रुपए देने होंगे।
सावन महीने के आठों सोमवार को रेट और ज्यादा होगा। इस दिन सुगम दर्शन करने के लिए 750 और मंगला आरती के लिए 2000 रुपए देने पड़ेंगे। यह रेट 4 जुलाई से लागू होगा और 31 अगस्त तक जारी रहेगा।
मध्याह्न आरती भोग, सप्तर्षि आरती, रात्रि श्रृंगार आरती के लिए 500 रुपए देने होंगे। यह रेट सावन को छोड़कर अन्य दिनों में 300 रुपए है। वहीं, 1 शास्त्री से रुद्राभिषेक करवाने के लिए 700 रुपए और 5 शास्त्रियों से रुद्राभिषेक के लिए 2100 रुपए देने होंगे। वहीं, संन्यासी भोग के लिए सोमवार के दिन 7500 रुपए देने होंगे। जबकि अन्य दिनों 4500 रुपए देने पड़ेंगे।
सुगम दर्शन का शुल्क देने के बाद भक्तों को लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही दर्शन के बाद उन्हें प्रसाद का बॉक्स भी दिया जाता है।