धार्मिक आज़ादी का अवलोकन करने भारत आ रहे अमेरिकी आयोग के सदस्यों को भारत सरकार का वीजा से इंकार

मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग के सदस्यों को भारत आने और भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति देखने के लिए यात्रा वीजा देने से इनकार कर दिया है। जाने माने वकील प्र्शन भूषण ने इस आशय का ट्वीट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी l
The Modi govt has refused travel visas to members of the US Commission on international religious freedom, to visit India & see the state of religious freedom in India.
Modi said any question of suppression of religious freedom in India is ridiculous & tolerance is in our DNA pic.twitter.com/7NM9VlsipO— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 7, 2023
अपने ट्वीट में प्र्शन भूषण ने सीबीएन.कॉम का एक विडो भी पोस्ट किया है l जिसमें अमेरिकी विदेश विभाग की और से वीजा के बारे में जानकारी दी गई है l इस विडिओ के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के दमन का कोई भी सवाल हास्यास्पद है और सहिष्णुता हमारे डीएनए में है l