राजनीति
जिलाभर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में समारोहपूर्वक मनाया गया। सांसद सुनीता दुग्गल ने समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले मुख्यअतिथि सांसद सुनीता दुग्गल, उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक तथा स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया।
मुख्यअतिथि ने आजादी की 76वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी का दिन है। इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। उन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीनÓ व वीटा बिक्री केंद्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 56 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की मिठाई के लिए सांसद सुनीता दुग्गल ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही सांसद ने बच्चों की 16 अगस्त की छुट्टïी की भी घोषणा की। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बाढ़ के दौरान व विभिन्न उत्कृष्टï कार्यों के लिए सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा एवं हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन आदित्य देवीलाल,वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, गोविंद कांडा भी मौजूद थे।
उधर, डबवाली में विधायक नैना सिंह चौटाला ने मंडी डबवाली के श्री गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण किया। मुख्यअतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। विधायक नैना सिंह चौटाला ने उपस्थित जनों को देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का ये महान दिवस हमें उन असंख्य देशभक्ति की याद दिलाता है जिनके त्याग व बलिदान की बदौलत हमें आजादी मिली थी। उन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले ज्ञात व अज्ञात वीर शहीदों को नमन करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ऐलनाबाद के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। उपमंडलाधिकारी वेद प्रकाश ने इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि आज हर भारत वासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है और देशवासी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कालांवाली के बिश्रामल जैन सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडल अधिकारी (ना.) सुरेश रावेश ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया। मुख्यअतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। एसडीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि सन 1857 की क्रांति सबसे पहले अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। यहां से उठी चिंगारी ने न केवल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का रूप धारण कर ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किया, बल्कि आगे चलकर ऐसा जन-आंदोलन खड़ा कर दिया, जिसके बलबूते पर हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में सफल रहे।