राजनीति

महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर 30 में मनाया गया आजादी का उत्सव

शहीदों ने दिए शीश तब आजादी का तिरंगा लहराया है : मोहन राणा

कुरुक्षेत्र:  महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर 30 में 77वां आजादी का उत्सव मनाया गया। क्षत्रिय संघर्ष समिति के संयोजक मोहन सिंह राणा ने स्कूल प्राचार्य शिवानी धवन व समिति के अन्य सदस्यों सुगमपाल राणा, राजवीर राणा, तिलकराज राणा, भाजपा नेता सुशील राणा, सिसोदिया, चंद्रपाल राणा, सुरेश राणा, सुरजीत सिंह व एम.एस. राणा द्वारा सबसे पहले स्कूल में तिरंगा फहराया गया।

बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। अपने संबोधन में मोहन सिंह राणा ने कहा कि आज हम आजादी का 77वां दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीरों ने आजादी दिलाने के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकाई है।

 

राणा ने कहा कि शहीदों ने आजादी के लिए अपने शीश कुर्बान किए तब जाकर आजादी का तिरंगा आज आसमान में लहरा रहा है। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि हमें उन अमर बलिदानी शहीदों को नमन करना चाहिए। जिन्होंने देश और कौम के लिए अपनी जवानी हंसते-हंसते देश के ऊपर न्योछावर कर दी।

महाराणा प्रताप स्कूल में तिरंगा फहराते मोहन सिंह राणा व अन्य सदस्य और कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे।

उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शाहिद किसी जाति और धर्म के नहीं होते बल्कि शाहिद पूरे देश का गौरव होते हैं। इसलिए उन्हें जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर सम्मान देना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि हम इस उम्मीद के साथ आजादी का यह 77वां दिवस मना रहे हैं कि अगला 78वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हम सबके लिए एक नई सौगात लेकर आएगा।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया और स्कूल प्राचार्य शिवानी धवन ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें पारितोषिक भी वितरित किए। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मीनाक्षी राणा, वीणा राणा, अमिता शर्मा, ईशा गोयल, अंजलि नेगी, मंजू गाबा, पूजा शर्मा, मुक्ता शर्मा आदि मौजूद रहे

 

Related Articles

Back to top button