राजनीति
चौकीदारों का मानदेय बढ़ाना सराहनीय कदमः सुनील डावर
भिवानी | भारतीय जनता पार्टी के कमल सेवक सुनील डावर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने चौकीदारों का मानदेय 7000 से बढकर 11000 रुपये किया जाना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के चौकीदारों का मान सम्मान बड़ा है। और चौकीदारों के परिवारों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि चौकीदार सरकार की एक अहम कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। चौकीदार सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है । इसके अलावा चौकीदार के ऊपर गांव में अमन व चैन का संदेश देने की भी जिम्मेवारी रहती है। ऐसे में चौकीदार प्रशासन व लोगों के बीच एक कडी का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां चौकीदारों के मानदेय मे बढ़ोतरी की है। वही उनके भत्तों में भी इजाफा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।
सीएम मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष बेवजह की बयान बाजी से प्रदेश का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल सब का साथ सबका विकास के नारे को लेकर काम कर रहे हैं और प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो में सीएम ने जन सवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं उनके घर पर सुनने की जो शुरूआत की है वह एक सराहनीय पहल है।