Crime
मुंबई में बिल्डिंग प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर सोनीपत के दवा व्यापारी से 127 करोड़ की ठग्गी
सोनीपत – सोनीपत के रहने वाले दवा व्यापारी से मुंबई के रहने वाले 12 लोगों ने बिल्डिंग प्रोजेक्ट के नाम पर 127 करोड़ रुपए की ठगी कर डाली। जब दवा व्यापारी को इसका आभास हुआ तो उसने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं इस मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पावेल गर्ग के साथ 127 करोड़ रुपए की ठगी का मामला है। इसमें पावेल गर्ग से एक प्रोजेक्ट के नाम पर 127 करोड़ रुपए ठगे गए हैं। पावेल गर्ग की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।