गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक में 2025-26 के बजट में 1571 करोड़ आय और 1497 करोड़ के खर्च का प्रावधान किया

नरेश बदशाहपुर गुरुग्राम
निगम सदन की बैठक में पार्षद ज्योति सुमित जैलदार ने उठाये मुख्य सवाल
नगर निगम गुरुग्राम की बैठक में बजट पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें विधायक मुकेश शर्मा और मेयर राजरानी मल्होत्रा मौजूद थे। पार्षद ज्योति सुमित जैलदार ने अपने सुझाव में कहा कि गौशाला खर्च के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, लेकिन आवारा पशु अभी भी सड़कों पर घूम रहे हैं। इन सभी गायों को पड़कर इनके मालिक से दोगुना जुर्माना लिया जाए
सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था के लिए 35 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, लेकिन आने वाली बारिश के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। उसके लिए सभी शिविर की लाइनों को सुपर सकर मशीन से साफ किया जाए जिससे आने वाली बारिश का सामना न करना पड़े
बंदवाड़ी गांव में कूड़े के पहाड़ के विषय में भी चर्चा हुई। नगर निगम गुरुग्राम, पार्षद ज्योति सुमित जैलदार के सुझावों का उल्लेख करते हुए कहा कि , इंदौर वाली एजेंसी को गुरुग्राम में लाने की आवश्यकता।
मेयर आदरणीय राजरानी मल्होत्रा जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक में 2025-26 के बजट में 1571 करोड़ आय और 1497 करोड़ के खर्च का प्रावधान किया गया l बैठक में गुरुग्राम के विधायक मुकेश पहलवान निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग सहित निगम सदस्य तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे