
रोहतक, 8 अप्रैल मंगलवार को रोहतक सोनीपत और झज्जर जिलों की खापों की कोर कमेटी की एक अहम बैठक दिल्ली रोड स्थित सनसिटी में हुई ।जिसकी अध्यक्षता अहलावत खाप प्रधान जय सिंह अहलावत ने की । बैठक में समाज कल्याण के मुद्दों नशा मुक्ति,फुहड़ गानों, लिव इन रिलेशन जैसे मुद्दों के साथ-साथ सीबीआई कोर्ट पंचकूला में चल रहे आरक्षण आंदोलन के समय की एफ आई आर 116 जिसमें पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का केस चल रहा है। उसमें पंचायती समझौते के अनुसार चल रही कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया गया। इसमें सभी गवाहियां पंचायती फैसले के अनुसार समाप्ति की ओर हैं ।लेकिन इसके साथ सीबीआई ने एफ आई आर 65, जिस पर सीबीआई की तरफ से रोहतक की कोर्ट में कार्यवाही वापस ले ली थी। लेकिन वह केस सीबीआई कोर्ट पंचकूला में एफआईआर 116 के समानांतर चल पडा है। सर्व खाप की तरफ से युवाओं के वकील जितेंद्र हुड्डा ने बताया कि इस एफआईआर, केस को भी रोहतक की तरह वापस करने के लिए हाई कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई है ।इसके लिए खाप पंचायतों को पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से मिलकर इस पर विचार विमर्श करना चाहिए ताकि वे समानांतर चल रहे इस केस को वापस लेने के लिए आगे बात रखें । मंत्रणा के बाद सभी सदस्य कैप्टन अभिमन्यु से मिले और उन्हें इस मामले से अवगत कराया। विचार विमर्श के बाद उन्होंने बताया कि पंचायत में किए गए वादे के अनुसार हमने अपना काम पूरा किया है और आगे भी अपना पूरा प्रयास करेंगे ।खाप प्रधानों को इस केस को लेकर डीआईजी सीबीआई से मिलना चाहिए क्योंकि ये दोनों केस एक समान है और एक समान केस एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने बताया कि वे बहुत जल्दी इस पर हुई प्रगति के बारे में सूचित करेंगे । इस अवसर पर अधिवक्ता जितेंद्र हुड्डा ,अहलावत खाप प्रधान जयसिंह अहलावत, रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत , मलिक खाप प्रधान दादा बलजीत मलिक,सर्व खाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल, दहिया खाप सुरेंद्र दहिया, हुड्डा खाप पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा , देशवाल खाप प्रतिनिधि सुरेश देशवाल और अहलावत खाप सचिन जेएस अहलावत और सर्व खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।