जाते जाते छक्का मारने के फ़िराक में : तितरम मोड़ से हांसी तक सड़क को फोरलेन किया जाएगा: दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ , 11 अगस्त – हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कैथल जिला में गांव तितरम मोड़ से हांसी वाया जींद होकर जाने वाली सड़क को करीब 75 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन किया जाएगा। इसके साथ-साथ गांव तितरम से गांव राजौंद की तरफ जाने वाली सड़क के सुधारीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। फोरलेन बनने से करीब 100 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
उप-मुख्यमंत्री आज कैथल जिला के गांव तितरम, देवबन, कसान आदि गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों में 50 फीसदी जनप्रतिनिधित्व महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। गांवों में तालाबों के सुधारीकरण के लिए 800 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है। करीब 1600 तालाबों के सौंदर्यकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। ग्रामीण आंचल में व्यायामशालाएं व पार्कों का निर्माण किया जा रहा है।श्री दुष्यंत चौटाला ने गांवों में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करते हुए कहा कि जितने भी गांव में तालाब हैं, उनका सुधारीकरण किया जाएगा। शिवधाम योजना के तहत जिन श्मशान घाटों में रास्ते, शैड, पेयजल आदि की कमी हैं, वहां पर तुरंत इसे पूरा किया जाएगा। स्कूलों में प्रार्थना-स्थल के लिए शैड व ब्लॉक लगाए जाएंगे। गांव सौंगल से देवबन तक की सड़क का निर्माण होगा, साथ ही गांव देवबन में हाईवे से गांव तक सड़क किनारे लाईट लगाने की व्यवस्था की जाएगी। सभी गांवों में जितनी भी चौपालों में रिपेयर की जरूरत है, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा। गांव देवबन में आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा। संबंधित गांवों में ग्राम पंचायत द्वारा जमीन मुहैया करवाने पर भव्य सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा।