[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

सिरसा में महिला सहित तीन युवक लगभग नौ लाख की हेरोइन के साथ काबू

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल,सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान दो स्थानों से 93 ग्राम हेरोइन महिला सहित तीन युवकों को अलग-अलग जगह से काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गई युवती दो युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा व एक अन्य युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर किए हैं। पुलिस पकड़ी गई हेरोइन की किमत लगभग नौ लाख रूपए आंक रही है। करीब एक वर्ष महिला कनिका अपने पति मोनू के साथ  435 ग्राम हैरोइन के साथ मयड, जिला हिसार टोल प्लाजा पर भी पकड़े गए थे। मोनू निवासी माधो सिंघाना हाल रानिया रोड को बीती 9 जून को सीआईए सिरसा की पुलिस टीम ने 101 ग्राम और 50 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू कर अदालत में पेश किया था जहां से उसे न्याायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
  पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि बाल्मीकि चौक, सिरसा से स्कूटी सवार दो युवकों को 33 ग्राम हेरोइन सहित नारकोटिक्स सेल, सिरसा ने काबू किया। दो नौजवान लड़के स्कूटी पर जा रहे थे,शक की बिनाह पर तलाशी ली तो उनके कब्जा से हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए युवकों की पहचान अमनदीप उर्फ  गोली पुत्र रामदास व सिकन्दर कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड नंबर 25 चंडीगढय़िा मोहल्ला वाल्मिकी चौक सिरसा के रूप में हुई हैं। दोनों युवकों के खिलाफ  थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
   इसी तरह सीआईए सिरसा पुलिस ने डबवाली में फ्लाई ओवर के पास एक युवक को काबू कर उसके कब्जा से 30 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संदीप सिंह पुत्र सीता सिंह निवासी अजीत नगर मालवा रोड मंडी किलियांवाली,पंजाब के रूप में हुई है। उक्त हेरोइन शहर डबवाली तथा आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क  से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में नाम पता मालूम कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
     उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान रानिया रोड क्षेत्र में पुलिस मौजूद थी इसी दौरान स्कूटी सवार एक महिला आई और सामने पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़कर वहां से खिसकने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी ने शक्क की बिनाह पर उक्त स्कूटी सवार महिला को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। स्कूटी तथा हेरोइन को कब्जे में लेकर महिला के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button