ब्रेकिंग न्यूज़
पंचकूला मै 20 वाँ विशाल मां काली के जागरण का आयोजन

संजय मिश्रा चंडीगढ़
गुग्गा माड़ी मंदिर रैली, सैक्टर 12A, पंचकूला में मां भगवती की असीम कृपा से दिन रविवार 6 अप्रैल, 2025 को 20 वाँ विशाल मां काली का जागरण का आयोजन किया जा रहा है।ज्योति प्रचंड रात्रि 9 बजे होगी ओर भंडारे का आयोजन सोमवार दोपहर 1 बजे किया जाएगा। इस दौरान टी-सिरीज कलाकार
कमल किशोर कवि भजन सम्राट माता रानी के भजनों का गुणगान करेंगे। आयोजक सेवादार मंडल, गांव रैली सेक्टर 12-ए पंचकूला ने बताया कि माता रानी की ज्योत कांगड़ा जी से लाई जायेगी। आयोजकों ने सभी नगरवासियों को इस पावन अवसर पर शामिल होने के लिए सपरिवार सादर निमंत्रण दिया है।
संपर्क सूत्र:
7508125593