राजनीति

जमाल गांव में सिंचित व पेयजल की कमी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े युवक उतरे-जिला प्रशासन व ग्रामीणों के बीच बनी सहमति

विधायक अभय चौटाला द्वारा भेजी पॉक मशीनों ने नहर सफाई का काम शुरू किया

राजेंद्र कुमार
सिरसा l  राजस्थान की सीमा से सटे जिला सिरसा के सबसे बड़े गांव जमाल में सिंचित व पेयजल की कमी को लेकर पिछले आठ दिनों से चल रहे आदोंलन के बीच रविवार को जिला प्रशासन व ग्रामीणों की गठित ग्यारह सदस्यीय कमेटी सदस्यों के बीच आज दूसरे दौर की वार्ता हुई। उपमंडलाधिकारी राजेंद्र कुमार,सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आत्माराम भांभू,जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता जसवंत सिंह,घग्घर डिविजन के अधिशाषी अभियंता अजीत हुड्डा सहित अन्य अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे चली वार्ता में एक-एक पहलु पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें बनी आपसी सहमति के बाद धरना स्थगित करते हुए टंकी पर चढ़े दोनों युवक विकास व अशोक नीचे उतर गए। टंकी से उतरे युवकों को गांव के सबसे बड़े 95 वर्षीय वृद्ध दुलाराम ने आशीर्वाद दिया वहीं जलघर में धरनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने जीत का जयघोष करते हुए सर आंखों पर बैठाया।

सिरसा के गांव जमाल के पास मंगाला बरसाती नाले की खुदाई का काम हुआ शुरू।

गांव के पूर्व सरपंच व जिला पार्षद नंद लाल बेनीवाल ने जिला प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुए समझौते बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जमाल व कुतियाना माईनर में सिंचाई विभाग गांव जमाल की आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने के लिए जीरो हैड से आखिर तक सभी मोघों को दुरूस्त करेगा। घग्घर नदी से निकलने वाली बरसाती नहर की ख्ुादाई करते हुए गैर मंजूरी बने मोघों को बंद किया जाएगा। जलघर की पानी की डिग्गियां तीन रोज में भर दी जाएंगी।

सरपंच प्रतिनिधि औम प्रकाश ने बताया कि ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा धरनास्थल पर आकर पांच पॉक मशीनें व जेसीबी अपनी ओर से उपलब्ध करवाने का वायदा किया था,जो गांव में पहुंच गई हैं तथा नहर खुदाई का पंजाब हैड से काम शुरू हो गया है। वहीं समाजसेवी मीनू बेनीवाल ने भी जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाई है।

धरना के दौरान गठित कमेटी जिसमें जिला परिषद सदस्य नंदलाल बैनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश डूडी, रामजीलाल सिहाग, देवीलाल खिचड़, विजय बैनीवाल, रणजीत श्योराण, जगदीश बांदर, कांशीराम, बलवीर सिंह, खानू टेंट वाला और जगदीश चंद्र शामिल थे, ने विधायक अभय चौटाला व समाजसेवी मीनू बेनीवाल के प्रति आभार प्रकट किया है।

 

Related Articles

Back to top button