[gtranslate]
[gtranslate]
देश-दुनिया

2 हज़ार से कम मार्जिन की हार-जीत वाली 10 सीटों पर बाज़ी पलट सकता है उम्रदराज कुंवारों की पेंशन का पाशा !

कुंवारों की पेंशन: मनोहरलाल सरकार यह फैसला खासकर उन सीटों पर गहरी मार कर सकता है जहां हार-जीत का अंतर् 5 सौ से हजार तक होता है l

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब उम्रदराज कुंआरों को पेंशन की घोषणा की है l बीजेपी 24 के लोकसभा और विधान सभा चुनाव में इसे भुनाने का प्रयास करेगी l क्यूंकि इस मुद्दे का सीधा असर मतदाता की जेब पर पड़ने वाला है l इस पेंशन के सामाजिक सरोकार तो हैं ही, साथ ही राजनैतिक सरोकार भी देखे जा रहे हैं l

2014 में वे 8 सीट जहां हार-जीत का अंतर् 2 हजार से कम था

विधानसभा सीट विजेता पार्टी दूसरे स्‍थान पर पार्टी वोटों का अंतर
राय जय तीरथ कांग्रेस इंद्रजीत इनेलो 3
रतिया प्रो. रविंद्र इनेलो सुनीता दुग्‍गल बीजेपी 453
शाहबाद (सु) कृष्‍ण कुमार बीजेपी राम करन इनेेलो 562
नांगल चौधरी अभय सिंह यादव बीजेेपी मंजू इनेलो 981
पृथला टेक चंद शर्मा बीएसपी नयन पाल रावत बीजेपी 1,179
साफीदान जसवीर देशवाल निर्दल डॉ. वंदना बीजेपी 1,422
दादरी राजदीप इनेलो सोमवीर बीजेपी 1,610
इसराना कृष्‍ण लाल पंवार बीजेपी बलबीर सिंह कांग्रेस 1,828

 

जैसा कि राजनैतिक हलकों में एक आंकलन के अनुसार डेढ़ से 2 लाख लोगों को यह पेंशन दिए जाने का अनुमान है l चर्चा यह भी है कि 2 हज़ार 7 सौ 50 रूपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी l पेंशन लाभर्थोयों की जेब में साल में 35 हज़ार रुपए जायेगा l यह सीधा लाभ मतदाता को आकर्षित करता है l यदि इस योजना का लाभ उठाने वाले प्रभावित हुए जिस से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में लगभग 15 से 18 हज़ार मतों का सीधा प्रभाव पड़ेगा वहीं विधान सभा चुनाव में हर विधान सभा चुनाव में इस मुद्दे के चलते 15 सौ से 2 हज़ार मत चुनावी परिणाम को प्रभावित करेंगे, मनोहरलाल सरकार यह फैसला खासकर उन सीटों पर गहरी मार कर सकता है जहां हार-जीत का अंतर् 5 सौ से हजार तक होता है l

2019 में वे 10 सीट जहां हार-जीत का अंतर् 2 हजार से कम था

विधानसभा सीट विजेता पार्टी दूसरे स्‍थान पर पार्टी वोटों का अंतर
Mulana वरुण चौधरी कांग्रेस राजवीर बराडा भाजपा 1,688
Yamuna Nagar घनश्‍याम दास अरोड़ा भाजपा Dilbag Singh अन्य 453
Thanesar सुभाष सुधा बीजेपी अशोक अरोड़ा इनेेलो 842
Kaithal लीला राम गुर्जर बीजेेपी रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस 1,246
Asandh शमशेर सिंह गोगी कांग्रेस Narender Singh अन्य 1,703
Kharkhoda जयवीर बाल्मीकि कांग्रेस Pawan Kumar JJP 1,544
Ratia लक्ष्‍मण नापा BJP जरनैल सिंह कांग्रेस 1,216
Sirsa Gopal Kanda HLP Gokul Setia INLO 602
Rewadi चिरंजीव राव कांग्रेस सुनील मुसेपुर BJP 1317
Punhana  मोहम्मद इलियास कांग्रेस Rahish Khan INLO 816

बतादें कि 2014 में 8 विधान सभा क्षेत्र ऐसे थे जहां हार जीत का अंतर मात्र 3 वोट से 18 सौ वोट तक था वहीं 2019 में 10 विधान सभा क्षेत्र ऐसे थे जहां हार जीत का अंतर मात्र 5 सौ वोट से 18 सौ वोट तक था l विधानसभा चुनाव 2019 में जिन 10 क्षेत्रों में 2 हज़ार से कम मतों के अंतर् से हार जीत हुई है उनमें बीजेपी ने 7 सीटें गंवाई है l इस चुनाव में बीजेपी को कुल 40 सीटें मिली अगर ये 7 सीट और मिल गई होती तो बीजेपी को पूर्ण बहुमत का आंकड़ा छू लेते और दुष्यंत चौटाला से मिलकर सरकार बनाने की मजबूरी ना होती l

 

Related Articles

Back to top button