नए रंग रूप में दिखेगा ऐतिहासिक पंचायतों और फैसलों का अहम गवाह रोहतक खाप -84 का चबूतरा, समारोह पूर्वक होगा 2 जुलाई को उद्घाटन

नवीनीकरण के बाद ऐतिहासिक 92 वर्ष पुरानी डेहरी पाने की चौपाल ( खाप 84 रोहतक चबूतरा ) का उद्घाटन 2 जुलाई को ।
रोहतक खाप 84 के चबूतरे के उद्घाटन के पर पहुंचेंगे उत्तर भारत की सभी खापों के प्रधान।*
हरदीप अहलावत प्रधान रोहतक खाप 84
रोहतक खाप चौरासी के प्रधान चौधरी हरदीप सिंह अहलावत ने बयान जारी कर बताया है कि सदियों पुराने रोहतक खाप चौरासी के चबूतरे के नवीनीकरण का कार्य पूरा हो चुका है।बाबा रमेश नाथ जी महाराज इसका उद्घाटन 2 जुलाई रविवार को हवन के बाद समरोह पूर्वक करेगें। इस मौके पर हरियाणा के जाने-माने गायक कलाकार रमेश कलहावड़िया को भी आमंत्रित किया गया है।
चबूतरे के उद्घाटन के शुभ अवसर पर उत्तर भारत की सभी खापों के प्रधानों को सादर आमंत्रण भेजा गया है। सभी खाप प्रधानों से अनुरोध है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर खाप 84 के चबूतरे पर जरूर पहुंचे। खाप 84 प्रधान अहलावत ने बताया की रोहतक खाप चौरासी का चबूतरा कई ऐतिहासिक पंचायतों और फैसलों का अहम गवाह रहा है और यह अपनी विशेष पहचान रखता है।