देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किसान वर्ग की अहम भूमिका- जे पी दलाल
कृषि विकास मेले के दूसरे दिन कृषि मंत्री ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

चंडीगढ़- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि किसान वर्ग को कृषि के साथ-साथ इससे संबंधित अन्य व्यवसाय अपनाने होंगे और वर्तमान समय के अनुरूप अपने उत्पादों की मार्केटिंग करनी होगी। इससे उनकी आय में वृद्धि होने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी और अधिक मजबूती मिलेगी।
कृषि मंत्री सोमवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि विकास मेला-2023 के दूसरे दिन बतौर मुख्यातिथि किसानों को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, फतेहाबाद के विधायक श्री दुड़ा राम ने भी मेले में शिरकत की और किसानों के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि मेले को राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि छोटी हो चुकी जोत के लिए आधुनिक तकनीक, आधुनिक बीज व विधियों से ही उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। 400-500 एकड़ का एक कलस्टर बनाकर खेती करने से खर्च घटेगा और फसल उत्पादों को उच्च दाम भी मिलेगा। मेले से अभी तक लगभग 14 हजार किसानों द्वारा गेहूं, सरसों व अन्य फसलों के उच्च किस्म के बीजों की खरीद की जा चुकी है।
कृषि मंत्री ने कहा कि नकली बीज, खाद व दवाई बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सरकार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से प्रदेश में 27 हजार एकड़ लवण प्रभावित भूमि को खेती योग्य बनाया गया है। दक्षिण हरियाणा के जिलों में जल संरक्षण से जुड़ी तकनीकों जिसमें टपका सिंचाई व फव्वारा सिंचाई के लिए सब्सिडी योजनाएं संचालित की गई हैं। 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से एशिया की सबसे बड़ी मंडी सोनीपत के गन्नौर में निर्माणाधीन है।
उन्होंने कहा कि किसानों को घर द्वार पर ही पशुओं से संबंधित चिकित्सा सहायता को उपलब्ध करवाया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा भी किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
कृषि मेले में पशुपालन, बागवानी, मछली पालन, खारे पानी में झींगा उत्पादन, प्राकृतिक व जैविक खेती, सब्जी, मशरूम व मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में अलग-अलग राज्यों व जिलों के सफल किसानों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कृषि विकास मेला आधुनिक तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने में काफी अहम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसान कृषि उत्पादों के व्यापार के द्वारा, कृषि उत्पादों में मूल्य वृद्धि कर अपनी तरक्की सुनिश्चित करें। वर्तमान समय में किसान पुत्रों को नौकरी का लालच छोडक़र कृषि उत्पादों से संबंधित व्यापार व नई तकनीकों को सीखना होगा। किसान कृषि मेले में कृषि उत्पादन से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बलदेव राज कंबोज ने मेले के दौरान संचालित की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश ड़ाला। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेले का समापन होगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।