राजनीति
इच्छा शक्ति हो तो समस्याओं का हो सकता है हल : राव सुखबिन्द्र सिंह
नारनौल l छोटी-छोटी समस्याएं भी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं, जबकि उनका समाधान आसानी से हो सकता है| किन्तु इच्छा शक्ति के अभाव में न तो जनप्रतिनिधि इस और ध्यान देते हैं और न ही अधिकारी| इसलिए लोग परेशान होते रहते हैं|
उक्त विचार बिजली वितरण निगम के पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने गाँव डेरोली अहीर में अपने जन संपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए व्यक्त किये| उन्होंने कहा कि वे पहले गाँव-गाँव जाकर सार्वजनिक समस्या पता कर रहे हैं, ताकि उनके समधान का प्रयास किया जाए| ग्रामीण उनको जो समस्या बता रहे हैं, उन में से अधिकतर ऐसी हैं, जो सम्बंधित विभागों को खुद ही दूर करनी चाहियें| लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा|
डेरोली अहीर के ग्रामीणों ने भी उन्हें गाँव की समस्याओं से अवगत करवाया| श्री राव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे गाँव की जायज मांगों को पूरा करवाने का भरसक प्रयास करेंगे|
इस अवसर पर राज सिंह चेयरमैन, लाजपत बोहरा, लाल सिंह, ओमबीर, डॉ अत्तार सिंह, जीतेन्द्र, महेंद्र सिंह, राजाराम, रोहताश, ज्ञानी, राजेंद्र सिंह और सुनील आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे|