CrimeLifestyleदेश-दुनियाबिज़नेसराजनीति
Trending

कोई प्यासा मरे तो मरे, गुरुग्राम नगर निगमके ठेंगे  पर, “वाटर कूलर लगाया ओर भूल गया” गुरुग्राम नगर निगम के सेक्टर-38 के लोग दो साल से पानी की इंतजार में लोगों की आँखों का पानी सूखा

नरेश बदशाहपुर गुरुग्राम l
नगर निगम के अन्तर्गत्त आने सेक्टर 38 में बने मेज़र ध्यानचंद पार्क में निगम द्वारा दो साल पहले लोगों को पेयजल की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कर वाने के लिए सेक्टर में  दो साल पहले एक वाटर कूलर लगाया गया था l पर सेक्टर के लोगों का दुर्भाग्य  है कि दो साल से इस वाटर कूलर में एक बूँद पानी हुईं आया गर्मी के मौसम में ठन्डे पानी के लिए कूलर की ओर टकटकी लगाए बैठे सेक्टर के लोगों को पानी मिलना तो दूर की बात है लोगों की आँखों का पानी भी सूख गया इतना ही नहीं इस वाटर कूलर की टोंटी भी असामाजिक तत्त्वोव ने तोड़ ली जिससे सेक्टर के लोगों को भारी निराशा हाथ लगी है l अब तो ये वाटर कूलर जर्जरता की ओर बढ़ रहा है गुरुग्राम नगर निगम की अक्ल की तरह इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है गुरुग्राम नगर निगम की अक्ल की तरह गुरुग्राम नगर निगम द्वारा स्थापित इस वाटर कूलर की बॉडी भी जंग खाने लगी है l सेक्टर में रहने वाले लोगों में गुरुग्राम नगर निगम की इस घोर लापरवाही से भारी रोष बना हुआ है l

गुरुग्राम नगर निगम के अन्तर्गत्त आने सेक्टर 38 में बने नए मेजरध्यानचंदपार्कमे दो साल से जंग खाता निगम का वाटर कूलर

मेज़र ध्यानचंद पार्क के सामने एक दफ्तर में काम करने वाले एक कर्मचारी सुशिल कुमार ने बताया कि जब इस वाटर कूलर को लगाया गया था तो बड़ी भारी ख़ुशी यहाँ के लोगों में हुई थी ओर लोगों ने गुरुग्राम नगर निगम का शुक्रिया भी किया था लेकिंन  दो साल से पानी के आभाव मेंइस वाटर कूलर की टोंटियांआते – जाते लोगों को मुंह चिढ़ाती हैं l

Related Articles

Back to top button