काश ! उस माँ और उसके मृत बच्चे की सिसकियाँ आप भी सुन लेते हुड्डा साहब : जवाहर यादव
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजस्थान पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस के असहयोग करने के बयान पर घेरते हुए कहा है कि इस तरह की घटिया बयान बाजी से पहले तथ्यों को परख लेना चाहिए l श्री यादव ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और भूपेंद्र हुडा का बयान तथ्यों से परे है l
बतादें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया था कि जब हमारी पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपित को पकड़ने के लिए हरियाणा गई,तो हरियाणा पुलिस ने सहयोग करने की बजाय उल्टा राजस्थान पुलिस पर एफआईआर कर दी। गहलोत के इस झूठे बयान के समर्थन में भुपेंद्र सिंह हुड्डा का साथ देना हुड्डा की पिक एंड चूज़ राजनीति का हिस्सा है । जिस आरोपी को पुलिस पकड़ने गई थी,उसकी पत्नी गर्भवती थी ।पुलिस के अमानवीय आचरण के चलते उसके बच्चे की गर्भ में मौत हो गई और उस शिकायत के आधार पर वो एफआईआर हुई थी।जिसके बच्चे की मौत हुई,उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में भी की थी।
भरतपुर पुलिस ने ख़ुद ट्वीट कर कहा था कि हरियाणा पुलिस पूरा सहयोग कर रही है ।भिवानी में राजस्थान पुलिस 15 दिन से अधिक रही उनके खाने और ठहरने की व्यवस्था भी हरियाणा ने की। शायद राजनीति के लाभ-हानि को देखते हुए हुड्डा साहब द्वारा मामन ख़ान को तुरंत क्लीनचिट देना,हरियाणा की एक बिलखती माँ,सिसकते सिसकते दम तोड़ते बच्चे के साथ खड़ा होना ठीक नही लगा।
श्री यादव ने कहा कि राजनीति चाहे कितनी भी कर लीजिए हुड्डा साहब दंगे का कोई भी गुनहगार बचेगा नहीं l