राजनीति
बाढ़ की विभीषिका : हुड्डा की मनोहरलाल सरकार को सलाह, केंद्र से मांगे बाढ़ राहत पैकेज
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार को सलाह दी है कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार की तरह हरियाणा सरकार को भी केंद्र से बाढ़ राहत पैकेज की मांग करनी चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि 1995 में जब प्रदेश में बाढ़ आई थी तो सरकार ने खेती से लेकर मकानों और दुकानों तक का मुआवजा दिया था। इस बार भी बाढ़ ने पूरे प्रदेश में भयंकर तबाही मचाई है। जनता सरकार से राहत की उम्मीद कर रही है।इस लिए सरकार को केन्द्रसे मदद मांगने में संकोच नहीं करना चाहिए l
प्रिय पाठको, हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l किसी भी अन्य जानकारी के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 – |