[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

सिरसा में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन किया,मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

राजेंद्र कुमार
सिरसा। नूंह में दोबारा से यात्रा निकालने को लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन की ओर से रोके जाने के कारण आज सिरसा में हिंदू संगठनों के सदस्यों ने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका। आज सुबह हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के गीता भवन मंदिर में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने जलाभिषेक किया। इसके बाद सभी एकत्र होकर सुभाष चौक के लिए रवाना हुए मगर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मस्जिद के पास सुभाष चौक पर जाने से रोक दिया। सिरसा में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त तौर पर पुलिस की दो कंपनियां लगाई गई थीं। मस्जिद के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

हिंदू नेता सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि सरकार की ओर से उन पर दबाव बनाया जा रहा है। जबकि जिन लोगों ने यात्रा पर हमला किया उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने यात्रा में शामिल होना था लेकिन पुलिस ने उन्हें रात को ही हिरासत में ले लिया। जिसके कारण वह सरकार का अब विरोध करेंगे और मोर्चा खोलेंगे। राकेश कटारिया, बोबी दुग्गल ने कहा कि वे शांतिपूर्वक सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर अपना विरोध करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें सुभाष चौक पर जाने दिया जाए। मगर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सुभाष चौक पर जाने से इसलिए रोक दिया क्योंकि ऐसा करने से माहौल बिगड़ सकता था। चूंकि सुभाष चौक पर ही मस्जिद है। इसलिए पुलिस अधिकारी नहीं चाहते थे कि हिंदू संगठनों के लोग सुभाष चौक पर जाए। जब बार-बार कहने पर भी पुलिस ने लोगों को सुभाष चौक पर नहीं जाने दिया तो उन्होंने गीता भवन के पास ही सदर गेट पर सीएम का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंकते बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्य ।

नूंह जाने के लिए बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कई सदस्य तैयार थे। पुलिस को इसकी भनक लग गई थी। इसलिए कई सदस्यों को रात को ही हिरासत में लिया गया था। हिरासत किए गए सदस्यों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button