ब्रेकिंग न्यूज़
फंड के अभाव में समस्याओं से जूझ रहा हेलन केलर: रमता सोनी

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हेलन केलर स्कूल में 38 बच्चे रह रहे हंै और पिछले काफी समय से फंडिंग न होने के कारण स्कूल समस्याओं से जूझ रहा है। फंड न होने से स्कूल में रहने वाले बच्चों के लिए संसाधन जुटाना मुश्किल हो गया है। इसके साथ-साथ स्टाफ भी करीब 1 5 माह से वेतन न मिलने से समस्याओं का सामना कर रहा है। फंड बाबत प्रशासन से भी कई बार बातचीत हुई, लेकिन उनकी तरफ से भी अभी तक आश्वासन ही मिला है।
उक्त जानकारी हेलन केलर स्कूल की नवनियुक्त चेयरमैन रमता सोनी ने स्कूल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दी। उन्होंने बताया कि 2017 से पूर्व ये स्कूल जिला उपायुक्त के अंडर था और उपायुक्त की ओर से फंडिंग करवाए जाने से स्कूल बढिय़ा तरीके से चल रहा था। इसके बाद स्कूल को निजी हाथों में दे दिया गया। हालांकि स्कूल के 31 आजीवन सदस्य भी हैं, लेकिन बावजूद इसके स्कूल को फ डिंग नहीं हो पा रही है।
रमता सोनी ने बताया कि उसका खुद का बेटा भी ब्लाइंड है, लेकिन उन्होंने कभी इस चीज को अपने उपर हावी नहीं होने दिया और उसे सामान्य स्कूल में पढ़ाया और आज उसका बेटा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि अपने बेटे के लिए तो हर मां प्रयास करती है, लेकिन यहां रहने वाले अधिकतर बच्चों के अभिभावक उन्हें छोड़कर चले गए। ऐसे में इन बच्चों की जि मेदारी और बढ़ जाती है। सोनी ने कहा कि उनका प्रयास है कि ये बच्चे भी अन्य बच्चों की तरह बाहरी दुनियां को देखे, क्योंकि शिक्षा ही इनका सबसे बड़ा हथियार है।
उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन व शहरवासियों को आश्वस्त करती हंै कि सही तरीके से अगर फंडिंग हो तो वे इस स्कूल को बेहतर तरीके से चलाने का प्रयास करेंगी। स्टाफ सदस्यों ने बताया कि स्कूल को अंतिम बार सांसद कोटे से 2005 में 5 लाख रुपए की सरकारी ग्रांट मिली थी, उसके बाद से कोई सरकारी ग्रांट नहीं मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री, मु यमंत्री सहित आमजन से भी आह्वान किया कि वे बच्चों के भविष्य व स्कूल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए फंड के लिए आगे आएं। इस मौके पर अध्यापक राजेश, तुषार, पवन कुमार, सोमवीर सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।