देश-दुनियाराजनीति
यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज रीजनल कॉलेज में पढ़ाई और ट्रेनिंग करेंगे हरियाणा के युवा और प्रोफ़ेसर
सरकार और कैम्ब्रिज कॉलेज के बीच हुआ एमओयू
चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग और यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के मध्य एक समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर हुए जिसके तहत अब हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को कैंब्रिज रीजनल कॉलेज में पढ़ने का अवसर मिलेगा तथा प्रोफ़ेसरों को भी ट्रेनिंग लेने का मौका दिया जाएगा। यही नहीं कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के युवा भी हरियाणा के कॉलेजों में पढ़ाई कर सकेंगे। कैंब्रिज रीजनल कॉलेज इंग्लैंड के टॉप -10 कॉलेजों में शुमार है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री श्री मूल चंद शर्मा की मौजूदगी में हरियाणा की ओर से उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री राजीव रत्तन ने और कैंब्रिज रीजनल कॉलेज की ओर से वहां की असिस्टेंट प्रिंसिपल मिसेज मोरेन होरन ने समझौता ज्ञापन ( एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उच्चतर शिक्षा विभाग और कैंब्रिज रीजनल कॉलेज को इस एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग और यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज रीजनल कॉलेज ने रोजगार-कार्यक्रम, खेल शिक्षा, अंग्रेजी भाषा कार्यक्रम, छात्र-विनिमय समर स्कूल और शिक्षक-प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए समझौता किया है।
उन्होंने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि उच्चतर शिक्षा का विविधीकरण करके इसे और अधिक बढ़ावा दिया जाए , यह हमारी नई शिक्षा नीति का भी एक हिस्सा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों संस्थाएं मिलकर जॉब प्लेसमेंट, स्वरोजग़ार , एंटरप्रेन्योरशिप तथा इन्क्यूबेशन के लिए प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के युवाओं तथा फैकल्टी को तैयार करने में सफ़ल होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एमओयू हरियाणा के युवाओं के सुदृढ़ भविष्य के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि इससे हमारे राज्य की शिक्षा ग्लोबल क्वालिटी स्टैंडर्ड के मानक स्तर की होगी , विदेशों के अधिक से अधिक युवा हरियाणा में भारतीय -विद्या , भारतीय भाषाएं दवाओं का आयुष सिस्टम ,योग , आर्ट्स , संगीत , इतिहास , संस्कृति तथा आधुनिक भारत के विषय पढ़ने आएंगे।
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने भी इस अवसर पर एमओयू के लिए दोनों संस्थाओं को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार का यह कदम प्रदेश के युवाओं और सरकारी कॉलेज के प्रोफ़ेसरों की स्किल में बढ़ोतरी करेगा।
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने से पूर्व दोनों संस्थाओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट ” ग्लोबल ट्रेनिंग एजुकेशन प्रोग्राम” और किंग्समीड द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। इस एमओयू से प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को इंडस्ट्रीज की जरुरत के अनुसार आधुनिक स्किल से अपडेट होने में सहायता मिलेगी और उनको आसानी से रोजगार मिलेगा।
उच्चतर शिक्षा विभाग और यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के मध्य हुए एमओयू के मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी ,हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण , हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के वाईस चेयरपर्सन प्रोफ़ेसर केसी शर्मा, विश्वकर्मा स्किल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू के अलावा इंग्लैंड और हरियाणा के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।