कड़े बंदोबस्तों के बीच दूसरे दिन हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2023/12/Photo_06_dt._03.12.23-780x470.jpeg)
– प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों की कमांड एंड कंट्रोल सैंटर से की बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने लाईव मॉनिटरिंग
– अध्यक्ष, सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी (अध्यक्ष) ने परीक्षा केंद्रों का भी किया निरीक्षण
– चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई परीक्षा
भिवानी: मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की शैक्षिक क्षेत्र को उन्नत करने की प्रतिबद्धता के चलते हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की द्वितीय लेवल टी.जी.टी. तथा प्रथम लेवल पी.आर.टी. की परिक्षाएं भी सफलतापूर्वक संचालित हुई हैं। सम्पूर्ण प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में नकल-रहित परीक्षा दी। आंतरिक अथवा बाह्य हस्तक्षेप की कोई घटना दर्ज नहीं हुई। सभी अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा के निर्विघ्न संचालन के लिए पूर्णतया समर्पित रहे।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव, सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. एवं विशेष कार्याधिकारी (अध्यक्ष) श्री विपिन कुमार, ह.प्र.से. द्वारा भिवानी व तोशाम के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में नकल व अन्य हस्तक्षेप रोकने के लिए कड़े इंतजामों व कड़ी निगरानी में आज की परीक्षा सुव्यवस्थित व शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2023/12/Photo_01_dt._03.12.23.jpeg)
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेशभर में एचटेट परीक्षा का निर्विघ्न व नकल-रहित सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आज प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टी.जी.टी.) के 408 परीक्षा केंद्रों पर तथा सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पी.आर.टी.) के 188 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की मानिटरिंग बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हाईटैक कमांड एंड कंट्रोल सैन्टर पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी०पी० यादव, सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. व विशेष कार्याधिकारी (अध्यक्ष) श्री विपिन कुमार, ह.प्र.से. द्वारा बोर्ड अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ की गई।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी०पी० यादव ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक जाँच के विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ा। अभ्यर्थियों के केंद्र में प्रवेश से पहले प्रथम चरण में उप-केन्द्र अधीक्षक द्वारा उनके कागजात जांचे गए, उसके बाद मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई है और तीसरे चरण में बायोमैट्रिक की गई। सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी करवायी गई। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अति-प्रभावी उडऩदस्तों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई।
बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रश्र-पत्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि प्राथमिकता रखते हुए प्रश्र-पत्रों को संदूकों में रखा गया था तथा प्रत्येक संदूक पर दो ताले लगाए गए थे, जिनकी एक चाबी संयुक्त टीम के पास तथा दूसरी चाबी केंद्र अधीक्षक की अभिरक्षा में रखी गयी थी।
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2023/12/Photo_04_dt._03.12.23.jpeg)
उन्होंने आगे बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज सायं से सार्वजनिक कर दी गई हैं।
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा, पुलिस महानिदेशक, राज्य सतर्कता विभाग, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक , कानून व्यवस्था व सीआईडी तथा प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया का परीक्षा को नकल-रहित संचालित करवाने में सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया।
इसके अतिरिक्त बोर्ड सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. द्वारा निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा, प्रधान सचिव, परिवहन विभाग हरियाणा, आयुक्त, यातायात विभाग, हरियाणा-चंडीगढ़, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम/दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, सभी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, सभी सम्बन्धित उप-मण्डल अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई, पंचकूला एवं विद्यालयों/महाविद्यालयों के मुखियाओं, शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों, सभी उडऩदस्तों तथा सभी अभ्यर्थियों व उनके परिजनों का एचटेट परीक्षाओं के शान्तिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित संचालन में दिए गए सहयोग पर धन्यवाद दिया।