हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, खंड सफीदों ने वेतन और एसीपी मामलों को लेकर शुरू की मुहिम
Haryana School Teachers Association, Block Safidon started a campaign regarding salary and ACP matters

सफीदों, __ हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, खंड सफीदों ने एचकेआरएन (HKRN) शिक्षकों को समय पर वेतन देने, रुके हुए वेतन का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने तथा एसीपी (ACP) मामलों में एकेडमिक रिकॉर्ड में परसेंटेज की शर्त को हटाने के लिए एक व्यापक मुहिम शुरू की है।
इस संबंध में संघ की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संदीप रिढाल (ब्लॉक प्रेजिडेंट, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, सफीदों), मामराज जांगड़ा (ऑडिटर, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, जींद) और श्रीमती निर्मला आर्य (स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ) ने अपने विचार व्यक्त किए।
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों को समय पर वेतन न मिलना न केवल उनके अधिकारों का हनन है, बल्कि यह उनकी आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि HKRN शिक्षकों के वेतन में किसी भी प्रकार की देरी न हो और रुका हुआ वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए।
इसके साथ ही, एसीपी मामलों में शिक्षकों के एकेडमिक रिकॉर्ड में परसेंटेज की अनावश्यक शर्त को हटाने की भी मांग उठाई गई l