ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन का दावा : नकल रहित व सुव्यवस्थित संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी व डी.एल.एड. की परीक्षा

 प्रदेशभर में नकल के 24 मामले दर्ज, 01 प्रतिरूपण का केस शामिल
  06 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण किया रिलीव

भिवानी, 12 मार्च, 2025 : आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) राजनीतिक शास्त्र विषय की परीक्षा में 89907 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Proficiency & Pedagogy of Environmental Studies विषय की परीक्षा में 1207 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट तथा नकल के 24 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 01 केस प्रतिरूपण का शामिल है। ड्यूटी में कौताही बरतने पर प्रदेशभर से 06 पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव किए गए।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा सुव्यवस्थित संचालित हो रही थी। बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार के उडऩदस्ते द्वारा जिला-जीन्द के उप-मण्डल नरवाना में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा नकल रहित व शान्तिपूर्वक संचालित हो रही थी।
बोर्ड सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत व रोहतक के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 02 मामले दर्ज किए। उन्होंने बताया कि सचिव उडऩदस्ता द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि. निंदाना-03 में कार्यरत पर्यवेक्षक श्री बलजीत, प्रवक्ता हिन्दी, सरस्वती व.मा.वि, बहल्वा को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., कथूरा-01(बी-1)पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री अश्वनी, प्रवक्ता, शान्ति निकेतन व.मा.वि.,बनवासा ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाए जाने पर कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त प्रमुख केन्द्र अधीक्षक श्री राजीव कुमार प्रवक्ता वाणिज्य परीक्षा केन्द्र में उपस्थित पाए गए तथा लिपिक कक्ष में फोटो स्टेट मशीन पाई गई। केन्द्र पर सीसीटीवी की रिकार्डिग बन्द थी। बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों की अवेहलना पाए जाने पर प्रमुख केन्द्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने के लिए शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उप-मण्डल प्रश्र-पत्र फिरोजपुर झिरका द्वारा परीक्षा केन्द्र सैनी शिक्षा निकेतन स्कूल,करहेड़ा से पर्यवेक्षक श्री अब्दुल फारूख,टीजीटी, रा.व.मा.वि.,बसई खानजदा व श्री सुबेदीन, जेबीटी, मेवात मॉडल व.मा.वि.,नगीना को उनके कक्ष में 06 अनुचित साधन प्रयोग के केस दर्ज होने के कारण ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अध्यक्ष विशेष उडऩदस्ता झज्जर द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., बिरहोड़ से पर्यवेक्षक श्रीमती कविता देवी, वी.डी.व.मा.वि.,बहु झोलरी को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ,सांपला द्वारा उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता, सांपला में नियुक्त महिला सदस्य श्रीमती अनिता, प्रवक्ता गणित, रा.व.मा.वि.,मोरखेड़ी को उसके विद्यालय के परिक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., ईस्माइला में होने के कारण कार्यभार मुक्त किया। परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने वाले पर्यवेक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने हेतु शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जिला नूंह के परीक्षा केन्द्र आईकेएम पब्लिक व.मा.वि.,पिंनगवा-09 पर नियुक्त केन्द्र अधीक्षक ने 01 प्रतिरूपण का केस दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए उडऩदस्तों द्वारा 22 नकल के मामले दर्ज किए गए। कल संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की पंजाबी विषय की परीक्षा में 28538 सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्प्यूटर व आईटी/आईटीईएस विषयों की परीक्षा में 11086 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Proficiency & Pedagogy of Mathematics Education विषय की परीक्षा में 406 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होगें।

Related Articles

Back to top button