Religious and Cultureबिज़नेसराजनीति
Trending

हरियाणा गौ सेवा आयोग ने हरियाणा की गौशालाओं को जारी किया 100 करोड़ रूपये का बजट: अश्वनी लाहोरिया

गौ सेवा आयोग ने गोवंश के लिए 100 करोड़ का बजट जारी किया
हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य अश्वनी लाहोरिया ने किया  भिवानी श्रीगौशाला ट्रस्ट का निरीक्षण

भिवानी, 24 फरवरी। हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य अश्वनी लाहोरिया ने श्रीगौशाला ट्रस्ट भिवानी का दौरा किया। श्री गौशाला ट्रस्ट के संरक्षक एवं वरिष्ठ उपप्रधान नंदकिशोर अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। लाहोरिया ने गौशाला में गोवंश के बाड़ों में जाकर निरीक्षण किया। बड़े पैमाने पर गौवंश के लिए की गई व्यवस्था और प्रबंधन कार्य को देखकर उन्होंने श्री गौशाला ट्रस्ट भिवानी के पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साधुवाद दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग के माध्यम से 556 करोड़ रुपये का बजट गौशालाओं के लिये दिया था। इस बजट को प्रांत की गौशालाओं को वितरित किया जाता है। हरियाणा गौ सेवा आयोग ने प्रांत की गौशालाओं को अभी 100 करोड़ रूपये का बजट रिलीज किया है। जिसमें जिला भिवानी की गौशालाओं को लगभग 7 से 10 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। जिसमें श्री गौशाला ट्रस्ट भिवानी को 1.1219490 करोड़ रुपये दिया जाएगा। उनके साथ हिसार निवासी महेंद्र सिंह लाहौरिया ने भी शिरकत की। श्री गौशाला ट्रस्ट भिवानी के संरक्षक एवं उप प्रधान नंदकिशोर अग्रवाल ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और वर्तमान हरियाणा सरकार का गौशालाओं की आर्थिक सहायता के लिए आभार जताया। इस अवसर पर गौशाला विस्तार अधिकारी डॉ मोहनलाल बालेश्रा, अमन कौशिक, जोगिंदर सिंह, मैनेजर सत्यप्रकाश, राजेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, धर्मवीर स्वामी, राहुल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button