पांडव नगर में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी
पांडव नगर में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

भाजपा प्रत्याशी उमंग बजाज के लिए की वोटों की अपील
हरियाणा के सीएम ने कहा, सिर्फ झूठ और भ्रम की राजनीति करते हैं केजरीवाल
केजरीवाल की कथनी और करनी में बड़ा फ़र्क़
सीएम ने कहा- केजरीवाल ने दिल्ली को शराब और नशे की गर्त में धकेला
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा सीट राजेंद्र नगर पहुंचे और यहां से बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में वोट करने की अपील की। जनसभा के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, आम आदमी पार्टी पिछले दस सालों से झूठ की राजनीति कर रही है।
उन्होंने दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया। इस बार जनता ने दिल्ली की कुर्सी पर भाजपा को लाने का मूड बना लिया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन-रात झूठ बोलने का काम करते हैं। हरियाणा के सीएम ने कहा, केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने की बजाय अपने घर को शीशमहल बना दिया। केजरीवाल की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है।
नायब सिंह सैनी ने जनता से कहा कि आपका यही प्यार और समर्थन राजेंद्र नगर में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की नई इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और इस बार दिल्ली से आम आदमी पार्टी का पत्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज ने प्रमुख मुद्दे गंदे पानी की सप्लाई, टूटी सड़कों, गंदे नाले की समस्या जैसे मुद्दों को उठाकर मतदाताओं से वोट मांगे। इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार किया। उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत सिंधी पार्क में स्थानीय निवासियों से संवाद कर वोटों की अपील की। उमंग बजाज ने कहा कि चुनाव में जनता भाजपा सरकार लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा, जनता की सहभागिता और समर्थन से हम मिलकर नई दिल्ली को विकसित बनाएंगे। उमंग बजाज ने कहा, भाजपा को मिल रहे समर्थन और मतदाताओं के उत्साह से यह साफ है कि नई दिल्ली में हर बूथ पर सुशासन और विकास का कमल खिलने वाला है। इस दौरान उन्होंने राजगुरु पार्क और A- ब्लॉक, R-Block, ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।