[gtranslate]
[gtranslate]
ब्रेकिंग न्यूज़

चौ. मेहर सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मनाया गया हरियाली तीज का त्यौहार

इंद्री । उपमंडल के गाँव राजेपुर मे स्थित चौ0 मेहर सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे हरियाली तीज का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणवी संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पायल भाटिया ने कहा कि हमारे त्यौहार हमें एकता, समरसता व भाईचारे का संदेश देते हैं, इसलिए हमें हर त्यौहार को जोश और उल्लास के साथ मनाना चाहिए। हमारे सनातन में प्रत्येक त्यौहार का एक अध्यात्मिक व सांस्कृतिक महत्व होता है। हरियाली तीज सावन मास में मनाया जाने वाला त्यौहार है, जिसका संबंध भगवान शिव और माता पार्वती से है। यह त्यौहार पर्यावरण से भी संबंधित है, इसलिए हमें प्रकृति को हरा-भरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे भी लगाने चाहिए।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे जीवन भर नशे जैसी बुराइयों से दूर रहे और अपने घरों में आसपास तथा देहात में नशा करने वाले लोगों को भी इसकी बुराइयों के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता मे जूनियर विंग में कनिका प्रथम, देवान्शी द्वितीय व हन्शु तृतीय स्थान पर रहे जबकि सीनियर विंग मे अंशिका शर्मा प्रथम, अस्मिता व जैसमीन संयुक्त रूप से द्वितीय व केसर तीसरे स्थान पर रहे।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन विशाल चौधरी, सुखविंदर काम्बोज, प्रदीप खोखर, सतीश कुमार, दीपक काम्बोज, राजेन्द्र कुमार, प्रवीण जावेद खान, शैन्की शर्मा, नीलम शर्मा, आशु काम्बोज, नीरू, सपना काम्बोज, ऋतु आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button