कमीशन बढ़ाये जाने से खुश हुए डिपो होल्डर्स ने प्रदेश अध्यक्ष गोदारा और मुख्यमंत्री मनोहरलाल का किया आभार
जिला फतेहाबाद के डिपो होल्डरों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश एवम ब्लॉक अध्यक्ष श्री नरेंद्र दहिया के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष श्री शीशपाल गोदारा के आवास पर मिला l प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा सरकार द्वारा कमीशन 150 रुपए प्रति क्विंटल से 200 रुपए प्रति क्विंटल किये जाने की बधाई देते हुए श्री गोदारा को पुष्पगुच्छ भेंट कर मीठा मुंह करवाया l प्रतिनिधि मंडल ने श्री गोदारा के साथ हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया l
प्रतिनिधि मंडल में शामिल श्री भूपेंद्र जिला कोषाध्यक्ष, श्री रतन लाल भोडिया खेड़ा, श्री मोहनलाल सैनी, श्री शीतलदास, श्री मदनलाल हंस कॉलोनी, श्री राकेश कुमार गर्ग, श्री लोकेश गर्ग, श्री गौरव कुमार, श्री साहिल गोस्वामी, श्री ज्ञानी राम के सुपुत्र पंकज कुमार, श्रीमती दीपिका रानी, श्रीमती ममता गर्ग सहित सभी डिपो होल्डरों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवम प्रदेश अध्यक्ष श्री शीशपाल गोदारा का हरियाणा सरकार द्वारा कमीशन बढाए जाने पर बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।