स्वतंत्रता दिवस के पर हैंडबॉल कोच स्व. कुलजीत सिंह सिप्पा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन
हैंडबाल को बढ़ावा देने के लिए कोच कुलजीत सिंह के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता: मास्टर सतबीर रतेरा
भिवानी। स्व. कोच कुलजीत सिंह उर्फ सिप्पा (धनाना हैंडबाल के जन्मदाता) के जन्मदिवस पर उनकी याद में एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गांव धनाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा ने बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। शिविर का शुभारंभ मास्टर सतबीर रतेरा द्वारा स्व. कोच कुलजीत सिंह उर्फ सिप्पा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उपस्थितजनों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा कोच कुलजीत सिंह को श्रद्धांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि गांव धनाना की ग्रामीण धरा पर हैंडबाल के खिलाड़ियांे की पौध रोपित करने के लिए स्व. कोच कुलजीत सिंह के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। उनके अथक प्रयासों और मार्गदर्शन ने हैंडबॉल खेल की अनेक प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जो आज राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि आज शहीदों की बदौलत ही हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्हांेने कहा कि देश का झंडा ऊंचा रहे सब जानते हैं, लेकिन सदैव ऊंचा रहे, इसके लिए देश के हर व्यक्ति का योगदान आवश्यक है। रक्तदानियों का हौसला बढ़ाते हुए मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि हमारे दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है।
रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब कोई व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। शिविर में पहुंचे रक्तदानियों का हौसला अफजाई करते हुए मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है।
मास्टर सतबीर रतेरा ने शिविर के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महापुरूषों की याद में ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है। शिविर में विशिष्ट अतिथि इंसपैक्टर एक्साईज एंड टैक्सेशन पवन घणघस, राकेश घनघस, ब्रजेश रांगी, राज सिंह घनघस, नफे घनघस, बंशी, विकास, तस्वीर, सुरेन्द्र पंघाल तालू, शंकर, अजीत बोंदी, डॉ. राजेन्द्र, कर्मबीर एसआई, राजपाल घनघस, रमेश फौजी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।