[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

हमसा की बैठक संपन्न, सरकार की हिटलरशाही का देंगे मुंहतोड़ जवाब

हड़ताल को तीखा करने के लिए सात प्रभारी किए नियुक्त, सभी खंडों का दौरा कर हड़ताल को करेंगे मजबूती प्रदान

भिवानी, 31 जुलाई : सभी विभागों, बोर्डो, निगमों, नगर निगमों, विश्वविद्यालयों में कार्यरत्त मिनिस्ट्रीयल स्टाफ का सांझा संगठन हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कमेटी की मीटिंग महम रोड़ स्थित कार्यालय में प्रधान सुकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन सचिव कृष्ण रूपाणा द्वारा किया गया।

सुकेश कुमार ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार गलत ब्यानबाजी कर हड़ताल को कमजोर करना चाहती है। लेकिन कर्मचारी किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों ने निर्णय ले लिया है कि 25 अगस्त 2014 के मंत्रीमंडल के फैसले की नोटिफिकेशन जारी होने तक आंदोलन रहेगा। हड़ताल को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी संगठनों से सांझा मंच बनाने की अपील की गई है। हड़ताल में शामिल सभी विभाग के मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों ने फैसला लिया है कि एक सांझी तालमेल कमेटी का गठन कर आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा, ताकि सरकार अपने समर्थित संगठन से मिलकर कोई सांठ-गांठ ना कर पाए।

मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारी किसी भी सूरत में सातवें वेतन आयोग अनुसार लिपिक/स्टैनोटाईपिस्ट का वेतन 35400, सहायक/आंकड़ा सहायक/स्टैनोग्राफर 44900, उपाधीक्षक 47600, अधीक्षक 56100 से कम वेतन मंजूर नहीं करेगा। हड़ताल की तैयारियों को लेकर सात टीमों का गठन कर दिया गया है। कल से सभी टीमें ब्लॉक स्तर पर जाकर विस्तारिक मीटिंग करके इस हड़ताल को निर्णायक आंदोलन के रूप में बदलेगी।

हड़ताली कर्मचारियों का सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भी पुरजोर समर्थन किया है। इस अवसर पर रणबीर सिंह, सहदेव रंगा, सूरजभान, अनुप कोंटिया, अनिल नागर, राजेश लांबा, कमल कांत, धर्मेंद सिंह, नरेश कुमार, भरत सिंह, मनदीप, सुमन रानी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button