ब्रेकिंग न्यूज़

गुरुग्राम पुलिस ने वाहनों के लिए जारी की अडवाइजरी

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने वातावरण में प्रदूषण के चलते वाहनों के लिए जारी अडवाइजरी की है l सभी जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिल्ली सीआर में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण GRAP नियमों के अनुसार दिन में AQI 392 व शाम 5:00 बजे AQI 402 मापी गई है, जिसके कारण दिल्ली में हैवी व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल BS 3 पेट्रोल संचालित, BS4 व्हीकल डीजल संचालित LMV (four wheelers), इन वाहनों का दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित है l

इनके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल, एसेंशियल कमोडिटीज वाहन, सीएनजी, LNG वाहनों को ही दिल्ली एनसीआर एरिया में प्रवेश पर छूट रहेगी। यात्री अपने वाहन को लेकर चलने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि क्या उनका वाहन इस चलने वाली उपरोक्त वाहनों की श्रेणी में आता है या नहीं, जिससे किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button