ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

राइज स्पोर्ट्स स्कूल सैक्टर-73 में “शूटिंग गुरु शूटिंग अकादमी” का भव्य उद्घाटन

पूर्व विश्व नंबर-1 और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट शहजर रिजवी ने किया उद्घाटन
शूटिंग गुरु निशानेबाजी अकादमी में खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई जाएगी विश्व स्तरीय सुविधाएं- कोच संगीता सिंह

 

नोएडा

नोएडा के जाने-माने राइज स्पोर्ट्स स्कूल सैक्टर-73 में “शूटिंग गुरु शूटिंग अकादमी” का भव्य उद्घाटन मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे पूर्व विश्व नंबर 1 और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट शहजर रिजवी ने रीबन काटकर किया। शहजर रिज़वी ने शूटिंग गुरु निशानेबाजी अकादमी के संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शूटिंग गुरु एकेडमी ने पिछले कुछ वर्षों में सराहनीय परिणाम दिए हैं और वे जो सुविधा खिलाड़ियों को दे रहे हैं, वे सुविधायें उत्कृष्ट और विश्वस्तरीय हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में शूटिंग गुरु अकादमी देश को भविष्य के चैंपियन देने जा रही है। कोच व संचालक संगीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शूटिंग गुरु निशानेबाजी अकादमी में खिलाड़ियों को विश्व स्तर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव में कई बार छोटे क्षेत्र के खिलाड़ी हार मान जाते हैं इसलिए शूटिंग गुरु अकादमी शुरुआती स्तर से लेकर अनुभवी खिलाडियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगा। शूटिंग गुरु अकादमी में अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित आठ लेन लगाई गई हैं ताकि खिलाडियों को प्रेक्टिस के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि अकादमी में सभी कोच पूर्णतय प्रशिक्षित और सर्टिफाइड हैं और उन्हें इस क्षेत्र में कोचिंग देने का वर्षों का अनुभव है और वह खुद एनआईएस डिप्लोमा तथा सर्टिफाइड कोच हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को शूटिंग के साथ-साथ योग, प्राणायाम, मेडिटेशन की भी कोचिंग दी जाएगी ताकि खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके और इसके इलावा यहाँ पर भोजनालय तथा आवास की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि शूटिंग गुरु अकादमी में खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर किस प्रकार देश को गौरवान्वित करना है, इसके लिए तैयार किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य रूप से राईस स्पोर्ट्स स्कूल के संचालकों का आभार व्यक्त किया। भारतीय रेलवे के लोको पायलट श्री सत्यवीर सिंह (राष्ट्रीय पदक विजेता और कोच संगीता सिंह के पिता) ने मुख्य अतिथि श्री शहजर रिज़वी को सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button