राजनीति
राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने सिरसा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
राजेंद्र कुमार
सिरसा। उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने वीरवार को जिला सिरसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व गांवों का दौरा किया तथा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने गांव खैरेकां से ओटू हैड तक के तटबंधों को चैक किया। इस दौरान उन्होंने तटबंधों पर मौजूद ग्रामीणों से भी बातचीत की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
महामहिम राज्यपाल गणेशी लाल ने जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से किए जा रहे बाढ़ नियंत्रण व बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा में जिस प्रकार प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की, उससे अब तक जिला के कई गांवों व आबादी वाले क्षेत्रों को सुरक्षित रखना संभव हो पाया।
उन्होंने कहा कि बाढ़ बचाव कार्य में ग्रामीणों का बहुत सहयोग रहा है, जोकि सराहनीय है। इस अवसर पर राज्यपाल के सुपुत्र मनीष सिंगला, निजी सचिव डा. विनोद स्वामी, कार्यकारी अभियंता अजीत हुड्डा, सरपंच कुलबीर, बलबीर बोयत आदि मौजूद थे।