Religious and Cultureदेश-दुनिया
Trending

अभद्रता पर अंकुश लगाने हेतु सरकार के सेंशर बोर्ड का गठन: हुनमान कौशिक

9 फरवरी। विलक्ष्णा एक सार्थक पहल समिति के सोजनय से गांव अजायब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने शिरकत की। समिति अध्यक्षा सुलक्ष्णा अहलावत ने मुख्यअतिथि हनुमान कौशिक का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हनुमान कौशिक ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति में हमारे पुर्वुजों के संस्कार और सभ्यता की भिन्नि-भिन्नि महक है। बसर्तें की हम अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ीयों के जीवन में इस ढंग से उतारें कि दुनिया के लोग हमारी हरियाणवी संस्कृति से प्रेरित होकर अपने बच्चों को भी संस्कारवान बना सकें। हनुमान कौशिक ने कहा कि म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन का हमेशा ये प्रयास रहता है कि म्हारे हरियाणे में हरियाणा सरकार सेंशर बोर्ड गठित करे ताकि कुछ लोगों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए हरियाणवी संस्कृति को धुमिल किया जा रहा। अभद्रता फैलाई जा रही है उस पर अंकुश लग सके। लोक गायक हिंद केसरी बाली शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुगध कर दिया और उपस्थित कलाकारों को संदेश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को हमारी संस्कृति से प्रेरित करें। समिति अध्यक्षा विलक्ष्णा अहलावत ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति में गायन, वादन और लेखन हमारे साहित्य का जिकर है इसमें कहीं भी अभद्रता नहीं है। चाहे वो हमारे लोक गीत हों, रागनी हों, भजन हों कहीं हमारे पुर्वज लेखकों व कवियों ने अशलिलता का सहारा नहीं लिया। इस अवसर पर विकास शर्मा, जनकराज बापोड़ा, नरेन्द्र, रामकेश जीवनपुरिया, डा. सुरेन्द्र कादियान, विष्णुदत्त शर्मा, राकेश भराणिया, आजाद सिंह नादान व धर्मवीर नागर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button