राजनीति
सरकार किसान के खेत को पर्याप्त नहरी पानी व हर घर में पर्याप्त स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध: कृषि मंत्री
चंडीगढ़/भिवानी/तोशाम- हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा है कि राज्य सरकार किसान खेत को पर्याप्त नहरी पानी व हर घर में पर्याप्त स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए करोड़ों रुपये की लागत से नहरों का नवनिर्माण और जरूरतमंद गांवों में जल घरों का निर्माण करवाया जा रहा है व पूरानी नहरों व जलघरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सराकर किसान, गरीब व आमजन के हित में पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू कर रही हैं। जिससे जरूरतमंद परिवारों को बिन मांगे घर बैठे फायदा हो रहा है।
कृषि मंत्री शनिवार को भिवानी जिला के गांव ढाणी दरियापुर, मंढाण व धारवान बास में जलघर, नहरों के नवीनीकरण आदि परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर उपस्थित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
कृषि मंत्री ने गांव ढाणी दरियापुर में 114.50 लाख रूपये की लागत से बने जलघर का उद्घाटन किया वहीं गांव मंढान में 22 करोड़ की लागत से सिवानी कैनाल व 11.70 करोड़ की लागत से मोतीपुरा डिस्ट्रीब्यूटरी के नवीनीकरण का लोकार्पण किया। गांव धारवानबास में कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने 56 लाख की लागत से धारवान बास माइनर के नवीनीकरण का भी उद्घाटन किया।
श्री जेपी दलाल ने कहा कि भिवानी जिला के विधानसभा क्षेत्र तोशाम में करोड़ो रूपये के विकास कार्य चल रहे हैं। कस्बे तोशाम में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए 15 करोड़ की लागत से टैंक व फिल्टर बनाए जाने के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल से स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए करीब 80 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है।