गोपाल कांडा ने किया फेमिली ब्लॉक और रूफ टॉप सोलर सिस्टम का उदघाटन
Gopal Kanda inaugurated family block and roof top solar system
राजेंद्र कुमार
सिरसा,27 सितंबर। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने मंगलवार रात सिरसा क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब परिसर में फेमिली ब्लॉक और रूफ टॉप सोलर सिस्टम का उदघाटन किया। सिरसा क्लब की प्रबंध समिति एवं सदस्यों ने विधायक गोपाल कांडा के समक्ष समस्याएं रखी, विधायक ने क्लब की सड़क के शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया साथ ही अपनी ओर से क्लब को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि वे जनसेवक है और हर समय सेवा के लिए तैयार रहते हैं।
सिरसा क्लब पहुंचने पर विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा का क्लब की ओर से वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश शर्मा, उप प्रधान इशू बांसल सीए, सचिव राजेश गोयल लाला, सह सचिव राजन बाबा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष नकुल मोहंता आदि ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर गोपाल कांडा ने क्लब परिसर में फेमिली ब्लॉक और रूफ टॉप सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक गोपाल कांंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि सनातन धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जो कार्य हो रहे है उन्हें वे स्वयं और पूरा देश सलाम करता है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाएं सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि सिरसा में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से विस्तृत बातचीत हुई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सिरसा मेडिकल कॉलेज राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि सर्वकल्याण का प्रोजेक्ट है।