[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

कोबरा के डसने से युवती की मौत

 

राजेन्द्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में जिला सिरसा की  तहसील ऐलनाबाद के गांव हारनी खुर्द में शुक्रवार को सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गई। सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार हारनी खुर्द की 19 वर्षीया युवती गायत्री चाय बनाने के लिए बनछटी( लकड़ी ईधन) लेने गई ,जैसे ही युवती का साँप पर पैर टिका तो गुस्साए सांप ने युवती के पैर पर निरन्तर तीन बार डंक मारते हुए  पैर पर लिपट गया,युवती ने हड़बड़ा कर शोर मचाते हुए सांप को पैर से छुड़ाकर दूर फेंका। इसके बाद सांप घर में घुस गया। स्नैक मेंन को बुलाकर जैसे तैसे सांप को पकड़ा। सांप कोबरा बताया जा रहा है।
  युवती की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन भागकर आये और युवती को संभाल। युवती की हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत ऐलनाबाद के अस्पताल में पहुंचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद नागरिक अस्पताल सिरसा रैफर कर दिया जहां युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
  पुलिस ने चिकित्सको से शव का पोस्टमार्टमकराने के बाद परिजनों को सौप दिया। शव का गांव हारनी खुर्द में ले जाकर ग़मगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान युवती की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button