[gtranslate]
[gtranslate]
देश-दुनियाशख्सियत

गाजी किलर वीर चक्र विजेता कमांडर इन्द्र सिंह ने अपना 100वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया

रोहतक l बुधवार 4 अक्टूबर 2023 को पूर्व सैनिकों और अपने परिवार के साथ वीर चक्र विजेता कमांडर इंदर सिंह ने अपना 100 जन्मदिन सादगी के साथ मनाया । 4 दिसंबर 1971 को भारत पाकिस्तान युद्ध में कमांडर इंदर सिंह ने आई एन एस राजपूत नामक जंगी जहाज की कमान करते हुए पाकिस्तान की गाजी युद्धक पनडुब्बी को अपने बुद्धि कौशल से डपथ फायर कर नष्ट कर दिया था।

बतादें कि पाकिस्तान की नौसेना ने भारतीय विमान वाहक पोत विक्रांत को नष्ट करने के लिए गाजी पनडुब्बी को बंगाल की खाड़ी भेजा था। यह पनडुब्बी भारतीय विमान वाहक युद्ध पोत विक्रांत को डुबोकर भारतीय नौसेना को भारी हानि पहुंचाने के लिए आई थी । लेकिन आई एन एस राजपूत की कमान कर रहे कमांडर इंदर सिंह ने अपने जहाज से सभी मैसेज विक्रांत के नाम से भेज गाजी को चकमा दे उसे अपने नजदीक आने का मौका दिया और उसकी उपस्थिति का एहसास होते ही उसको डेपथ फायर कर नष्ट कर दिया। कमांडर इंदर सिंह की इस महत्वपूर्ण सैनिक कार्रवाई के लिए उन्हें राष्ट्रपति वी वी गिरी ने राष्ट्रपति भवन में समारोह पूर्वक *वीर चक्र से सम्मानित किया था।

गाजी किलर वीर चक्र विजेता कमांडर इन्द्र सिंह ने अपना 100वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया

पूर्व सैनिकों में गाजी किलर नाम जाने ,जाने वाले वीर चक्र विजेता कमांडर इंदर सिंह का जन्म 4 अक्टूबर 1924 को सोनीपत जिले के आंवली गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। इनके जन्म के समय लंबे अंतराल के बाद अच्छी वर्षा हुई थी इसलिए इनके दादा जी इनका नाम** इंदर** रखा। विद्यार्थी जीवन में ये पढ़ाई और खेलों में बड़े होनहार थे।

इंदर सिंह द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ये नौसेना में एक नाविक के रूप में भर्ती हुए और कमांडर के पद तक पहुंचे । बुधवार 4 अक्टूबर को उनका 100वां जन्मदिन था,,उन्होंने 99 वर्ष पूरे कर आज 100वें साल में प्रवेश किया । हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के सभी पूर्व सैनिक उन्हें जन्मदिन पर अपनी हार्दिक बधाइयां देने उनकी पास पहुंचे और उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट कर , ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में वॉइस एडमिरल एन एस नैन, कैप्टन बलवान सिंह अहलावत ,सूबेदार जयपाल सिंह ,सूबेदार ओ पी नरवाल ,कैप्टन सुरेश कुमार ,हवलदार नरेश नांदल, हवलदार नरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button