नूंह से कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा में विपक्ष के उपनेता आफताब अहमद ने कहा नूंह हिंसा में सरकार पूरी तरह से फेल रही है। सरकार अपने इस फेलियर को छुपाने के लिए इसका आरोप कांग्रेसियों पर लगा रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा भाजपा यह बताए कि हिंसा से पहले जब सोशल मीडिया पर दोनों तरफ से चैलेंज हो रहा था और सीआईडी का इनपुट था, तो उसके बावजूद इसे रोका क्यों नहीं गया। डीसी व एसपी छुट्टी पर क्यों भेजे गए? कांग्रेस चाहती है इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए ।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आईजी के नेतृत्व में आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी गठित की जाए। उन्होंने कहा भले ही इसमें कोई दोषी हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। मेवात अमन पसंद इलाका है लेकिन भाजपा यहां से 2024 की राजनीतिक जमीन तैयार करना चाहती थी। मगर, लोग उसे पहचान गए।
हम उन खाप पंचायतों व लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने अमन को पसंद करते हुए हिंसा करने वाले लोगों का साथ नहीं दिया।