राजनीति

26 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान से 28 दिसंबर को कम्पलीट हड़ताल तक, रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने बनाई आंदोलन की रुपरेखा

रोहतक l हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी सांझा मोर्चा द्वारा आज 2 अक्तूबर को राज्य स्तरीय कन्वेंशन ओमप्रकाश ग्रेवाल की अध्यक्षता में स्वर्गीय कामरेड बलदेव घणघस रोडवेज भवन रोहतक में आयोजित की गए।जिसमे सरकार की वायदा ख़िलापी के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की गई।

प्रथम चरण में 👉 26 व 27 अक्टूबर को सब डिपो में प्राइवेट परमिट के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा
द्वितीय चरण में 👉 26 नवंबर को परिचालक,चालक,लिपिकों सहित सभी तरह की वेतन विसंगति व सभी मांगों के लिए करनाल में सीएम आवास का घेराव किया जाएगाl

तृतीय चरण 👉 *28 दिसंबर को निजीकरण,265 मार्गो पर परमिट देने व सभी मांगो के लिये एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी जो अनिश्चितकालीन भी हो सकती हैं *

आज की कन्वेंशन को इंद्र सिह बधाना,विरेंद्र सिंगरोह,आजाद गिल, विनोद शर्मा,अमित महाराणा,संजीव कुमार,जयभगवान कादियान,अशोक खोखर, हरिकिशन आदि नेताओ ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button