[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

यात्रा से परिवर्तन की ओर: पूर्व सांसद स्व.आत्माराम गिल के बेटे सरदार गुरदीप सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ इनेलो में शामिल

किसान नेता दरबारा सिंह ने JJP छोड़ समर्थकों सहित इनेलो में घर वापसी की

आदित्य चौटाला के थे बेहद करीबी, भाजपा के एकमात्र सिरसा जिला परिषद सदस्य ओम फौजी इनेलो में शामिल।

बोलें भाजपा ने जनता के चुनें हुएं नुमाइंदों को कर दिया शक्ति विहिन।।

भावदीन गाँव में सिरसा संसदीय सीट से पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री आत्माराम सिंह गिल जी के सुपुत्र सरदार श्री गुरदीप सिंह जी अपने सैकड़ों साथियों व समर्थकों के साथ लोकराज की नीतियों वाली इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर घर वापसी की।

साथ ही किसान नेता श्री दरबारा सिंह जी JJP छोड़कर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ घर वापसी करते हुए इण्डियन नेशनल लोकदल पार्टी ज्वाॅइन की।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं व् कार्यकर्ताओं का का इनेलो परिवार में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत है। आशा है कि आप सबके सहयोग से हरियाणा परिवर्तन की मुहिम को सफलता का नया आयाम प्राप्त होगा।

 

Related Articles

Back to top button