Crime
रेवाड़ी के बावल में दोस्त ने दोस्त की हत्या की
रेवाड़ी के बावल में दोस्त ने दोस्त को लोहे के एंगल से सिर में चोट मारकर उतारा मौत के घाट। नैचाना रोड पर एक वेल्डिंग वर्कशॉप में मर्डर किया।
हरियाणा में अपराध बढ़ता जा रहा है। आए दिन क्राइम ग्राफ में इजाफा देखा जा रहा है। रेवाड़ी से हत्या की वारदात की सामने आई है। जहां बावल क्षेत्र में नैचाना रोड स्थित मंगलवार रात एक वेल्डिंग वर्कशॉप में युवक ने अपने साथी वेल्डर की हत्या कर दी। जानकारी है कि मृतक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या की गई है. मर्डर करने के बाद आरोपी वर्कशॉप में खड़ी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है दोनों ही युवक आरोपी और मृतक मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ के निवासी हैL
डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि बावल में वर्कशॉप में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी और सूचना के अनुसार युवक वर्कशॉप में ही काम करता है. मृतक युवक के सिर में लोहे की रॉड मारी हुई है. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक का शव वर्कशॉप में खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों को गठित कर दिया है. जल्दी हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी अभी फरार है. बताया जा रहा है कि बावल के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले एक युवक ने वेल्डिंग की वर्कशॉप खोली हुई है. संतोष विश्वकर्मा और मनोज कुमार दोनों ही उसी वर्कशॉप पर काम करते थे. रात को भी दोनों वर्कशॉप पर ही रुकते थे.
Reply to allReplyForward
|