Lifestyleदेश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लाखन माजरा महिला महाविद्यालय में एन एस एस कैंप का चौथा दिन: समाज सेवक कैप्टन जगवीर मलिक बेटियों कोसेना में कामीशियंप्राप्त कर महिला अफसर बनने के दिए “टिप्स”

रोहतक 20 मार्च 2025

लाखन माजरा महिला महाविद्यालय में
एन एस एस कैंप का चौथा दिन मुख्य वक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने सेना में कैसे बने अधिकारी, के बारे में दी गाइडलाइन।
एक योग्य बेटी दो कुलों और दो घरों का होती है मान और उनको करती है रोशन।* कैप्टन जगबीर मलिक

निकटवर्ती गांव लाखन माजरा में महिला महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के चौथे दिन प्रातः कालीन सेशन में समाज सेवक कैप्टन जगवीर मलिक मुख्य अतिथि के रूप में व्याख्यान देने पहुंचे। जहां पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर इंदु सपरा, एन एस एस ऑफिसर मनीषा बेदीऔर डॉक्टर पूजा ने उनका अभिनंदन किया।

डॉ मनीष बेदी ने स्वयंसेवकों से कैप्टन मलिक का परिचय कराया तो स्वयंसेवकों ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका अभिनंदन किया ।कैप्टन मलिक ने अपने व्याख्यान के प्रथम भाग में स्वयं सेवकों को जीवन में चरित्र के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारियां दी और उन्हें बताया की उत्तम चरित्र के बल पर किस प्रकार से व्यक्ति और राष्ट्र बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं । इसलिए हर व्यक्ति को अपने चरित्र को उच्च और मजबूत बनाने के लिए दिन प्रतिदिन मानवीय मूल्यों का पालन करने के लिए प्रयत्नशील
रहना चाहिए ।

अपने व्याख्यान की दूसरे भाग में कैप्टन मलिक ने स्वयंसेवकों को सेना में किस प्रकार से कमीशन लेकर बेटियां ऑफिसर बनकर अपना भविष्य उज्ज्वल कर ,राष्ट्र की उत्तम सेवा कर सकती हैं के बारे में विस्तार से बताया सेना में मिलने वाले कमीशनों के बारे में चार्ट के माध्यम से सभी जानकारियां दी ।

 

अपने व्याख्यान के अंतिम चरण में उन्होंने जीवन में हर प्रकार की चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने और नशे रूपी महारोग से दूर रहने के लिए सावधान करते हुए नशे के अवगुणों के बारे में संक्षेप समझाया और इसकी बुराइयों से अवगत कराते हुए हर प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई । व्याख्यान के दौरान पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने वाली बेटी निशा को हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वही कॉलेज की तरफ से कैप्टन मलिक को एक पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर एन एस एस ऑफिसर डॉक्टर मनीष बेदी ,डॉक्टर पूजा डॉक्टर विनोद और सैकड़ो स्वयं सेवक छात्राएं उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button