ब्रेकिंग न्यूज़

आर्वधन नहर में डूबे चार दोस्त, तीन की मौत से गांव में पसरा मातम

  शिव बतरा  करनाल  

बीती देर रात जिले के गांव ऐचला के चार नौजवान युवक गांव बुढनपुर के समीप गुज़र रही आर्वधन नहर में गिर गए, इनमें से एक युवक स्वयं को किसी तरह बचा पाया, जिसके बाद उसने अपने तीनों दोस्तों को बचाने का भी प्रयास किया। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह उन्हें बचा नहीं पाया।

जानकारी के मुताबिक चारों युवक गांव ऐचला के रहने वाले है और देर रात को गांव स्टोंडी में गुगामाड़ी में आयोजित मेला देखने के लिए गए थे। जब वह वापिस अपने गाँव लौट रहे थे तो अचानक उनकी मोटर साइकिल का बैलंस बिगड़ गया और चारों युवक पास से गुजर रही आर्वधन नहर में जा गिरे।

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के गाँवो में कौहराम मच गया और भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया। लगभग दो घण्टे तक की कड़ी मेहनत के बाद गोताखौर तीनों युवकों के शवों को नहर से बाहर निकालने में कामयाब हुए। पुलिस ने तीनों शवों को देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेज दिया।

जैसे ही ऐचला गांव में घटना की खबर पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि चारों युवक आपस में रितेदार भी थे।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को गांव ऐचला निवासी साहिल, रितेश, दिपांशु व हितेश अपने गांव से गांव स्टोंडी के गुगामाडी में आयोजित मेला देखने के लिए आए हुए थे। मेला देखने के बाद ये चारों युवक एक मोटर साइकिल पर ही सवार होकर बुढऩपुर के रास्ते से आर्वधन नहर की पट्टरी से होते हुए अपने गांव जा रहे थे। घना अंधेरा होने के कारण अचानक मोटर साईकिल का बैलंस बिगड़ते ही चारों युवक नहर में गिर जाते है। किसी तरह से हिमांशु बच कर बाहर निकल जाता है, जिसके बाद उसने अपने तीनों दोस्तों को बचाने का प्रयास करते हुए सभी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर चैन बना ली, परंतु पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण सभी का हाथ हिमांशु के हाथ से छूट गया और तीनों साहिल, दिपांश और रितेश नहर में डूब गए। जिसके बाद इस दर्दनाक हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी तुंरत मौके पर पहुंची और गोताखौर प्रगट सिंह की टीम व सरकारी दो गोताखोर वीर कर्ण व नीरज को मौके पर बुलाया गया। काफी देर तक इन तीनों युवकों की नहर में तलाश की गई और लगभग दो घण्टे के बाद तीनों के शवों को नहर से बाहर निकाला गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये इस दर्दनाक घटना के बारे में जिसने भी सुना तो उसके होश उड़ गये। इस हादसे की जानकारी मिलते ही चारों युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। सदर थाना पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

थाना प्रभारी का कहना था कि ये घटना बेहद ही दर्दनाक थी जिससे पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
उल्लेखनीय है कि गोताखौर वीर कर्ण, नीरज व प्रगट सिंह अपने साथी बिल्ला, सिंडर कश्यप व गुरविंद्र के साथ मौके पर पहुंच कर शवों बाहर निकालने में मदद की। तीनों छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएगें।

Related Articles

Back to top button