Crime

ट्रक ड्राइवर से रुपए व मोबाइल छीनने के चार आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर पुलिस भिवानी ने ट्रक ड्राइवर से रुपए व मोबाइल फोन छीनने के मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से ₹ 3,000/- किए बरामद।*
*पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस* के द्वारा जिले में स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर पुलिस भिवानी ने ट्रक ड्राइवर से रुपए व मोबाइल फोन छीनने के मामले में चार आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
तनुज निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश ने थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि दिनांक 6.11.2023 को मेरठ से अपना ट्रक चीनी का भरकर भिवानी के लिए आया था। जो दिनांक 7.11. 2023 को सुबह हनुमान गेट भिवानी पर पहुंचा था और अपनी गाड़ी को साइड में खड़ा करके पुरानी अनाज मंडी भिवानी के जाने के लिए रास्ता पूछ रहा था। तभी एक मोटरसाइकिल पर 04 नौजवान लड़के सवार होकर आए जिन्होंने  शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन व रुपए छीन कर ले गए थे। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
थाना शहर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी जैन चौक के सहायक उप निरीक्षक राज सिंह ने मात्र कुछ घंटों में अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर से रुपए व मोबाइल फोन छीनने के मामले में चार आरोपियों को हालू मोहल्ला भिवानी व बंसीलाल पार्क भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जयशंकर पुत्र सुनील निवासी हालु मोहल्ला भिवानी, गौतम पुत्र परवीन निवासी बागवाला मोहल्ला भिवानी, धर्म पुत्र मदन निवासी हनुमान गेट भिवानी व  चिराग पुत्र पवन निवासी हालू मोहल्ला भिवानी के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से ट्रक ड्राइवर का छीना हुआ मोबाइल फोन व 3,000/- रुपए बरामद किए गए हैं।*
उपरोक्त सभी आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button