लोक गायक संस्कृति रत्न अवार्डी इंद्रजीत कुंडलिया को किया सम्मानित

भिवानी, 21 जनवरी। म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन के वरिष्ठ लोक गायक संस्कृति रत्न अवार्डी इंद्रजीत कुंडलिया को गांव निंदाना में आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्यरूप से उपस्थित महंत धीरे नंदन व डा. कृष्ण कुमार ने सम्मानित किया और कहा कि इंद्रजीत कुंडलिया अपनी रागनियों के माध्यम से युवा पीढ़ी को हरियाणवी संस्कृति से अवगत कराने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज कुछ कलाकार अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए जो फुहड़ता या गंदगी फैला रहे हैं इससे युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति से भ्रमित होती जा रही है। उनके अंदर अच्छे संस्कार पैदा करने के लिए इंद्रजीत कुंडलिया जैसे कलाकारों से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए। लोक गायक इंद्रजीत कुंडलिया ने कहा कि उन्हें गाने की प्रेरणा सुप्रसिद्ध हरियाणवी लोक गायक स्व. मा. सतबीर शर्मा से मिली। उन्होंने ही उन्हें दीक्षा देते हुए यही फरमाया था कि हरियाणवी संस्कृति में बहुत कुछ है। जिंदगी में कभी समाज में गंदा गाना नहीं गाना है।